बड़ी खबरें

जीएसटी सुधारों के एलान से बाजार गुलजार; सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 25000 के करीब 6 घंटे पहले 'सरकारी संपत्ति तोड़ने का अधिकार नहीं, निर्णायक कार्रवाई करनी पड़ेगी', ओम बिरला की विपक्ष को चेतावनी 6 घंटे पहले 'नाटो में शामिल नहीं होगा यूक्रेन, क्रीमिया भी वापस नहीं मिलेगा', जेलेंस्की से बैठक से पहले ट्रंप का बयान 6 घंटे पहले

अगर मर्द हैं तो द मणिपुर फाइल्स बनाओ ?

Blog Image

द कश्मीर फाइल्स बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री फिर से चर्चा में हैं। इसका कारण है इनको लेकर किया गया एक ट्वीट जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इनको एक यूजर के धमकी भरे लहजे में कहा है कि अगर मर्द हैं तो द मणिपुर फाइल्स बनाओ? दरअसल विवेक अग्निहोत्री द कश्मीर फाइल्स को नया रूप देकर ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। जो कि एक वेब सीरीज की शक्ल में है। इसका नाम द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड है। शुक्रवार को ही इसका ट्रेलर भी रिलीज हुआ है। इसी बीच विवेक अग्निहोत्री से लोगों ने मणिपुर फाइल्स बनाने के लिए कहा है। फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर एक यूजर को जवाब दिया है जिसने उनसे द कश्मीर फाइल्स और 'द ताशकंद फाइल्स' की सफलता के बाद द मणिपुर फाइल्स बनाने के लिए कहा था। 

Vivek Agnihotri ने क्या पोस्ट किया- 

विवेक अग्निहोत्री ने अपनी वेबसीरीज 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' की बात करते हुए पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की बात करते हुए दिखे। विवेक ने ट्वीट किया,भारतीय न्यायपालिका कश्मीरी हिंदू नरसंहार पर अंधी और मूक बनी रही। अभी भी हमारे संविधान में किए गये वादे के मुताबिक कश्मीरी हिन्दुओं के अधिकार उनकी रक्षा करने में पूरी तरह फेल साबित हुए हैं।

यूजर की सलाह पर विवेक अग्निहोत्री का जवाब- 

विवेक अग्निहोत्री की पोस्ट पर एक यूजर ने रिएक्ट किया उसने लिखा 'समय बर्बाद मत करो, जाओ और एक फिल्म मणिपुर फाइल्स बनाओ अगर तुम्हारे अंदर वाकई सच में कुछ करने की ताकत है। आइए अब आपको बताते हैं कि इस ट्वीट का जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने क्या कहा 'शुक्रिया कि आपने मुझे पर ये विश्वास जताया। पर सारी फिल्में मुझसे ही बनवाओगे क्या? तुम्हारी 'इंडिया टीम' में कोई फिल्ममेकर नहीं है क्या ?

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें