बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 21 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 21 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 21 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 21 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 21 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 21 घंटे पहले

इस योजना के तहत आपको भी मिल सकते हैं 10 हजार रूपये..

Blog Image

अगर आपका इंट्रेस्ट साइंस में है और आप बेहतर आईडिया डेवलप करने की क्षमता रखते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है। दरअसल केंद्र सरकार की इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना 2024-25 के तहत ऑनलाइन नामांकन शुरू हो चुके हैं। वहीं इस योजना के जरिए आपको 10 हजार रूपये भी मिल सकतें हैं। 

साइंस में रुचि विकसित करने के लिए है योजना-

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना वर्ष 2010 में शुरू की गई थी। क्रिएटिविटी बढ़ाने के साथ ही साइंस में रुचि विकसित करने के लिए यह योजना स्कूली विद्यार्थियों के लिए लायी गई थी। इससे छात्र किताबों के अलावा प्रैक्टिकल नालेज हासिल करते हैं, जिससे विद्यार्थियों को भी काफी लाभ मिलता है। वित्तीय सहायता प्रदान कर सरकार इन छात्रों को आगे शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है। ये एक तरह की स्कॉलरशिप योजना है। इस वर्ष इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर है।

इस तरह मिलेगा योजना का लाभ-
 
इस योजना में किसी भी बोर्ड के कक्षा छह से 10वीं तक के बच्चे नामांकन कर सकते हैं। इसमें स्कूल के प्रधानाचार्य इंस्पायर अवार्ड मानक पोर्टल पर बनी स्कूल आईडी को लॉगइन करके छात्र-छात्राओं के अधिकतम पांच नवाचारी आइडिया को अपलोड कर सकते हैं। नामांकन करने वाले बच्चों को प्रति आइडिया करीब 150 शब्द में लेख व मॉडल की एक फोटो भेजनी होगी। नामांकन करने वाले छात्र के नाम का किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक में बैंक खाता होना जरूरी है। नामांकन के बाद जिले स्तर की प्रदर्शनी में चयन होने पर केन्द्र सरकार प्रति छात्र एक मॉडल का 10 हजार रुपये बैंक खाते में देगी। बच्चे इसका प्रयोग मॉडल बनाने में कर सकते हैं। जिले स्तर की प्रदर्शनी में चयनित छात्र-छात्राओं को आगे मंडल, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी में मॉडल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

स्कूलों में बनाए जाएंगे आइडियल बॉक्स-

इस बार इस योजना के लिए सभी स्कूलों में आइडियल बॉक्स लगाए जाएंगे। इस संबंध में सभी विद्यालयों को पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। इन आइडियल बॉक्स में छात्र-छात्राएं अपने डाल सकेंगे। इस बॉक्स का शिक्षकों की ओर से परीक्षण किया जाएगा। बेहतर आइडिया को चयन कर अपलोड किया जाएगा।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें