बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के गाय पालने वाले किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए योगी सरकार की शुरू की गई योजना के तहत स्वदेशी गायों की खरीद पर 40 हजार का अनुदान दिया जाएगा। स्वदेशी नस्ल की गायों के प्रति गौपालकों का रुझान बढ़ाने के लिए सरकार ने नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष के शेष बचे पांच महीने में सरकार 31 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना और मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के मद में दस-दस करोड़ रुपये और नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत 11 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
17 अक्टूबर तक करना होगा आवेदन-
दुग्ध आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील के मुताबिक मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 17 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा। इसके लिए लाभार्थी को अपने शहर के विकास भवन में संपर्क करना होगा। पहले चरण में योजना का लाभ प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालय के लाभार्थी ही उठा सकेंगे। मुख्यालय के सभी जिलों में कुल 2500 गाय खरीदने का लक्ष्य रखा गया है।
25 अक्टूबर को जारी की जाएगी सूची-
मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत चयनित लाभार्थियों की सूची 25 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इस तारीख को बढ़ाया भी जा सकता है। इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि को दो श्रेणियों में बांटा गया है। पहली श्रेणी में दस हजार और दूसरी श्रेणी में पंद्रह हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रगतिशील पशुपालक को दी जाएगी। इसी तरह नंदिनी कृषक समृद्धि योजना को पहले चरण में प्रदेश के दस शहरों अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, झांसी, मेरठ, आगरा और बरेली में लागू किया गया है। मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के तहत दूसरे राज्यों से उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों (गिर, साहीवाल, थारपारकर एवं हरियाणा प्रजाति) की खरीद पर अधिकतम 40,000 रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है। वहीं नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत 25 गायों की डेयरी स्थापित करने पर अधिकतम 31.25 लाख रुपये प्रति इकाई अनुदान दिया जा रहा है।
Baten UP Ki Desk
Published : 9 October, 2023, 12:29 pm
Author Info : Baten UP Ki