बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे 2 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव 2 घंटे पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक घंटा पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक घंटा पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक घंटा पहले

यूपी में महिलाओं को उद्योग लगाने पर स्टांप ड्यूटी में मिलेगी 100 फीसदी की छूट

Blog Image

प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य की योगी सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है जिसका लाभ व्यापरी वर्ग को मिल रहा है। अब राज्य में महिलाओं के उद्योग लगाने पर सरकार स्टांप पर 100 फीसदी की छूट देगी इसके साथ ही उनको कई अन्य लाभ भी दिए जाएंगे। ताकि राज्य में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लग सकें। प्रदेश के एमएसएमई, रेशम, हथकरघा, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने बताया कि हथकरघा क्षेत्र में महिलाओं का बड़ा योगदान है।  राज्य सरकार द्वारा वस्त्रों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए  नई वस्त्रोद्योग नीति लागू की गई है। इसमें महिलाओं को उद्योग लगाने के लिए भूमि खरीदने पर स्टाम्प ड्यूटी में 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसके साथ ही मार्केटिंग और प्रोत्साहन समेत तमाम आकर्षक प्रावधान किए गये हैं। 

टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं-

लखनऊ के एक होटल में फिक्की फ्लो द्वारा आयोजित दो दिवसीय बनारस टेक्सटाइल कॉन्क्लेव में महिला उद्यमियों को संबोधित करते हुए एमएसएमई मंत्री ने कहा कि यूपी को टेक्सटाइल्स क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए बंदरगाह तक सामान ले जाने पर सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने  कहा कि बनारस साड़ी उत्पादन में देश के अग्रणी शहरों में है। यहां के उद्यमियों को बाहर से रेशम आयात करना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने 5000 टन कच्चा माल कर्नाटक सरकार के सहयोग से उद्यमियों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। 

अटल बिहारी वाजपेयी विद्युत फ्लैट रेट योजना-

राकेश सचान ने बताया कि कपड़ा व्यापार से जुड़े उद्यमियों को सहूलियत देने के लिए शुरू की जा रही अटल बिहारी वाजपेयी विद्युत फ्लैट रेट योजना के लिए 500 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया गया है। इसके तहत शहरों में पाँच किलोवाट कनेक्शन वाले पावरलूम कनेक्शन धारकों को आधे हार्स पावर पर 400 और एक हार्स पावर पर 800 रुपये देने होंगे। राकेश सचान ने कहा कि उद्यमियों की सुविधा के लिए लखनऊ में पीएम मित्र पार्क बनाया जा रहा है। जल्द प्रधानमंत्री मोदी इसका शिलान्यास करेंगे। पार्क के लिए 500 करोड़ रुपये बजय का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 65 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव टेक्सटाइल क्षेत्र में मिले हैं।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें