बड़ी खबरें
यूपी में इन दिनों वाहनों की बिक्री में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। इसके पीछे कई कारण बताये जा रहे है। बताया जा रहा है कि औद्योगीकरण का विस्तार और अच्छे वेतन पैकेज के चलते इसमें उछाल आई है। एक डेटा के मुताबिक पिछले साल की पहली छमाही की तुलना में इस साल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री दोगुना हो गई है तो वही लग्जरी कारों की भी बिक्री तीन गुना बढ़ गए हैं। प्रदेश में इन दिनों लोग खूब नए वाहन खरीद रहे है। परिवहन विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल जनवरी से जून के बीच लगभग 54 हजार इलेक्ट्रिक वाहन बिके थे। इस वर्ष इसी अवधि में करीब 1.19 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई। प्रदेश में ई रिक्शा भी इन दिनों खूब बिक रहे है। इस साल छह महीने में ही 90 हजार से ज्यादा ई रिक्शा बिक चुके हैं। प्रदेश में लग्जरी गाड़ियों की बिक्री में उछाल को देखकर हर कोई सोचने पर मजबूर है।
यूपी की औद्योगिक व कारोबारी प्रगति के साथ लोगों में खर्च करने की प्रवृत्ति का ही नतीजा है कि लग्जरी कारों के शौकीनों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। पिछले साल जनवरी से जून के बीच इस सेगमेंट की लगभग 870 कारें बिकी थीं। इस साल छह महीने में 50 लाख रुपये या इससे ऊपर की 2,549 कारें बिक चुकी हैं। इसमें पांच करोड़ रुपये से ऊपर की तीन कारें हैं, जो यूपी की सड़कों पर दौड़ रही हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 1 July, 2023, 4:29 pm
Author Info : Baten UP Ki