बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 3 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 3 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 3 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 3 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 2 घंटे पहले

गौतम बुद्ध नगर, बनेगा वेयरहाउस और लॉजिस्टिक्स हब

Blog Image

 

GIS-23 में आए 35 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्तावों को धरातल पर उतारने में लगी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) को लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग के क्षेत्र में भी निवेश के कई प्रस्ताव मिले हैं। पॉलिसी के अलग-अलग पहलुओं पर  चर्चा करने के लिए यूपी वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स समिट 2023 का आयोजन किया गया। सीआईआई और उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी यूपीसीडा ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें उद्यमियों की ओर से विचार और सुझाव व्यक्त किए गए। इस समिट में स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने बताया कि जीआईएस-23 में यूपी वेयरहाउस और लॉजिस्टिक सेक्टर को प्राप्त कुल  MoU के 10 प्रतिशत के बराबर निवेश प्राप्त हुए हैं। 

800 एकड़ का मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब-

मयूर माहेश्वरी के मुताबिक यूपी में एक्सप्रेस-वे के आस-पास के एरिया को वेयरहाउस और लॉजिस्टिक्स हब के रुप में विकसित किया जाएगा। गौतम बुद्ध नगर के दादरी क्षेत्र में 800 एकड़ का मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब बनाया गया है। जिसमें जल, भूमि और वायु तीनों संचार माध्यम शामिल हैं। निवेश मित्र पोर्टल पर वेयरहाउस और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस प्रणाली उपलब्ध है। 

समय की मांग बना वेयरहाउस मैनेजमेंट सिस्टम-

सीआईआई यूपी राज्य परिषद के अध्यक्ष आकाश गोयनका ने कहा कि ई-कॉमर्स और व्यापार में प्रौद्योगिकी में हुए विकास के अलावा मेक इन इंडिया पहल के फलस्वरूप वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक क्षेत्र को विशेष महत्व मिला है। वैश्वीकरण और उदारीकरण के आज के इस युग में वस्तुओं-सेवाओं की सीमा परा आवाजाही कई गुना बढ़ गई है, जिसके कारण एडवांस वेयरहाउस मैनेजमेंट सिस्टम आज उद्योग जगत के लिए समय की मांग बन गया है।

तीस हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में वेयरहाउसिंग सेटअप लगाएगी अडानी-

अडानी लॉजिस्टिक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के विक्रम जयसिंघानी ने कहा कि अडानी लॉजिस्टिक्स का पूरे देश में 60 मिलियन स्क्वायर फीट के बराबर वेयरहाउसिंग फैसिलिटीज स्थापित करने का संकल्प है जिसमें से अकेले उत्तर प्रदेश में तीस हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स सेटअप लगाने का प्लान है।

अन्य ख़बरें