बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 23 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 22 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 16 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 16 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 16 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 16 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 16 घंटे पहले

UPPSC ने 2240 स्टाफ नर्स की निकली भर्ती, 45000 रुपये मिलेगी सैलरी,  21 सितंबर तक भरा जा सकता फॉर्म

Blog Image

उत्तर प्रदेश में स्टाफ नर्स बनने का शानदार मौका। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के लिए भी स्टाफ नर्स की वैकेंसी निकाली हैं। इसलिए अब महिलाओं के साथ ही पुरुष भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप B नॉन गैजेटेड अस्थाई महिला एवं पुरुष नर्स के 2240 रिक्त पदों पर भर्तियां होंगी। यह भर्ती मेडिकल एजुकेशन एवं ट्रेंनिंग डिपार्मेंट और मेडिकल हेल्थ सर्विस  डिपार्टमेंट के अंतर्गत होंगी। स्टाफ नर्स पद के लिए वे लोग आवेदन कर सकते हैं जिनके पास जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी या नर्सिंग में बीएससी डिग्री है। साथ ही यूपी नर्स एवं मिडवाइफ काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार स्टाफ नर्स के 2240 रिक्त पदों में से 2069 महिलाओं और 171 पुरुषों के लिए हैं।

 आवेदन  कब से होगा शुरू- 

स्टाफ नर्स के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके लिए फॉर्म 21 सितंबर तक भरा जा सकता है। स्टाफ नर्स भर्ती के लिए फॉर्म ऑफिशल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन करना है।

आवेदन शुल्क एवं उम्र सीमा-

स्टाफ नर्स भर्ती के लिए फॉर्म भरने की फीस अनारक्षित ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 125 रुपए निर्धारित की गई है। जबकि एससी, एसटी एक्स सर्विसमैन के लिए ₹65 फीस रखी गई है। इसके साथ ही उम्र सीमा स्टाफ नर्स पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की जन्म तिथि 1 जुलाई 1983 से पहले और 1 जुलाई 2023 के बाद नहीं हुआ नहीं होना चाहिए। एससी एसटी और ओबीसी को 5 साल, एक्स आर्मी मैन को 5 साल की और दिव्यांग को 15 साल की छूट मिलेगी।

स्टाफ नर्स की सैलरी-

स्टाफ नर्स पद पर ज्वाइन करने वाले लोगों को पे स्केल-9300-34800 रुपये। ग्रेड पे- 4600 रुपये होगा। इन हैंड सैलरी-.44900 रुपये मिलेगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें