बड़ी खबरें

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन, संभल हिंसा और अडाणी मुद्दे पर हंगामा संभव, लोकसभा में बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 हुआ पास 3 घंटे पहले उपराष्ट्रपति का केंद्र सरकार से सवाल, कृषि मंत्री शिवराज से पूछा- किसानों से किए वादे क्यों नहीं निभाए, हम कुछ नहीं कर रहे 3 घंटे पहले संभल हिंसा पर हाईकोर्ट में आज दो PIL पर सुनवाई, एक याचिका पर चीफ जस्टिस की बेंच करेगी सुनवाई, SIT जांच, अफसरों पर केस की मांग 3 घंटे पहले नोएडा में किसानों की महापंचायत आज,साथियों की रिहाई की मांग, सरकार ने बनाई हाईपावर कमेटी 3 घंटे पहले देवी -देवताओं के नाम पर बनेंगे पुलिस थाने,महाकुंभ को भव्य बनाने में जुटा पुलिस प्रशासन, भगवान के स्मरण से पुलिसकर्मियों को भी होगा पुण्यलाभ 3 घंटे पहले यूपी रोडवेज के चालकों के लिए आया नया आदेश, अब 400 किमी प्रतिदिन चलानी होगी बस, नहीं तो जाएगी नौकरी 3 घंटे पहले यूपी में बिजली दरें बढ़ाने के साथ गर्माया निजीकरण का मुद्दा, उपभोक्ता परिषद ने जताया विरोध, उग्र आंदोलन की धमकी 3 घंटे पहले यूपी के सभी प्राइमरी स्कूलों में कराया जाएगा बिजली कनेक्शन, 14 हजार 614 स्कूलों में अभी भी नहीं है बिजली 3 घंटे पहले यूपी में स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी,26 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन, सैलरी 92 हजार से ज्यादा 3 घंटे पहले नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन में 188 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 8 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 3 घंटे पहले

75 हजार महिला किसानों को मदद राशि देगी यूपी सरकार

Blog Image

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलासशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन इस वित्तीय वर्ष में महिलाओं को कृषि क्षेत्र में दक्ष बनाने के साथ ही उनके कृषि उत्पादों की मार्केटिंग में सहयोग करेगा। समूह से जुड़ी 19 लाख 78 हजार से अधिक महिलाओं को आधुनिक खेती और पशुपालन की गतिविधियों में पारंगत किया जाएगा। करीब 75 हजार महिलाओं को 1500 उत्पादक समूहों से जोड़ते हुए उनके कृषि उत्पादों की स्टोरेज, पैकिंग के साथ ही बाजार मुहैया कराया जाएगा। 

1500 उत्पादक समूहों को 30 करोड़ रुपये सपोर्ट फंड-
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर आजीविका मिशन की निदेशक सी, इंदुमति ने ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने की कार्ययोजना 2023 -24 तैयार की है। केंद्र सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक परिवर्तन परियोजना के तहत इस साल यूपी में 1500 उत्पादक समूहों को 30 करोड़ रुपये सपोर्ट फंड के रूप में दिए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिसका सीधा लाभ इन उत्पादन समूहों की करीब 75 हजार दीदियों को होगा। आजीविका मिशन से कृषि के तहत जुड़ी दीदियों को खेती में सहयोग मुहैया कराने के लिए यूपी में 1500 कृषि टूल बैंकों की स्थापना की जाएगी। इन टूल बैंकों में 3-5 लाख रुपये मूल्य के कृषि मशीनरी उपकरण भी रखे जाएंगे। 

लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू-
कृषि क्षेत्र में समूहों की महिलाओं को आजीविका से जोड़ने के लिए लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस महीने के अंत में प्रशिक्षण दिए जाने का कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसकी जानकारी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक सी. इंदुमित ने दी

अन्य ख़बरें