बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलासशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन इस वित्तीय वर्ष में महिलाओं को कृषि क्षेत्र में दक्ष बनाने के साथ ही उनके कृषि उत्पादों की मार्केटिंग में सहयोग करेगा। समूह से जुड़ी 19 लाख 78 हजार से अधिक महिलाओं को आधुनिक खेती और पशुपालन की गतिविधियों में पारंगत किया जाएगा। करीब 75 हजार महिलाओं को 1500 उत्पादक समूहों से जोड़ते हुए उनके कृषि उत्पादों की स्टोरेज, पैकिंग के साथ ही बाजार मुहैया कराया जाएगा।
1500 उत्पादक समूहों को 30 करोड़ रुपये सपोर्ट फंड-
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर आजीविका मिशन की निदेशक सी, इंदुमति ने ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने की कार्ययोजना 2023 -24 तैयार की है। केंद्र सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक परिवर्तन परियोजना के तहत इस साल यूपी में 1500 उत्पादक समूहों को 30 करोड़ रुपये सपोर्ट फंड के रूप में दिए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिसका सीधा लाभ इन उत्पादन समूहों की करीब 75 हजार दीदियों को होगा। आजीविका मिशन से कृषि के तहत जुड़ी दीदियों को खेती में सहयोग मुहैया कराने के लिए यूपी में 1500 कृषि टूल बैंकों की स्थापना की जाएगी। इन टूल बैंकों में 3-5 लाख रुपये मूल्य के कृषि मशीनरी उपकरण भी रखे जाएंगे।
लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू-
कृषि क्षेत्र में समूहों की महिलाओं को आजीविका से जोड़ने के लिए लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस महीने के अंत में प्रशिक्षण दिए जाने का कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसकी जानकारी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक सी. इंदुमित ने दी
Baten UP Ki Desk
Published : 5 June, 2023, 4:17 pm
Author Info : Baten UP Ki