बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

यूपी के वित्तमंत्री को मिली एक और जिम्मेदारी, सुरेश खन्ना बने GST काउंसिल मंत्री समूह के संयोजक

Blog Image

उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री को एक और जिम्मेदारी मिल गई है। उनको GST यानी माल एवं सेवाओं पर कर की दरों में संशोधन के लिए GST काउंसिल द्वारा गठित मंत्री समूह में संयोजक के रूप में नामित किया गया है। GST काउंसिल ने इस संबंध में  आदेश जारी कर दिया है। GST काउंसिल पर जनहित माल एवं सेवाओं पर कर की दर में संशोधन का जिम्मा रहता है। इसके लिए मंत्री समूह का गठन किया गया है। काउंसिल की विभिन्न बैठकों में सुरेश खन्ना के द्वारा दिए गए जरूरी सुझावों को देखते हुए  संयोजक नामित किया गया है। इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई संजोजक थे।

GST काउंसिल के सदस्य-

आपको बता दें कि जीएसटी काउंसिल जनहित में समय-समय पर कर की दरों में संशोधन करती रहती है। इसके लिए मंत्री समूह का गठन किया गया है।  पुनर्गठित जीओएम में सुरेश खन्ना  संयोजक होंगे, जबकि जबकि गोवा के परिवहन मंत्री मॉविन गोडिन्हो, बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, राजस्थान के शहरी विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल, पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रमा भट्टाचार्य, कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा और केरल के  वित्त मंत्री केएन बालगोपाल को सदस्य बनाया गया है।
 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें