ब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन पूर्व गवर्नर का RML अस्पताल में चल रहा था इलाज सत्यपाल मलिक कार्यकाल के दौरान ही अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक Uttarkashi Cloud burst: धराली में बादल फटने से भारी तबाही Uttarkashi Cloud burst:चार की मौत Uttarkashi Cloud burst:मलबे में दबे कई लोग पंचतत्व में विलीन हुए शिबू सोरेन, बेटे हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नि

यूपी बना देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य

Blog Image

यूपी वालों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बना गया है। इसके साथ ही सरकारी आंकड़ों में उत्तर प्रदेश जीडीपी में भागीदारी के मामले में तीसरे पायदान पर था। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किए गए इस क्रिएटिव ग्राफिक के अनुसार देश के जीडीपी में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 15.7 प्रतिशत है और वह पहले पायदान पर है।

विकास के पथ पर अग्रसर यूपी- 

सीएम योगी के नेतृत्व में  विकास के पथ पर अग्रसर उत्तर प्रदेश ने तेजी से प्रगति की है।देश की अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। जिसके चलते अब प्रतिष्ठित निजी संस्थाएं भी अपनी  यूपी के विकास पर अपनी मुहर लगा रही हैं। इन्वेस्टिंग और स्टॉक मार्केट पर नजर रखने वाले प्रमुख ऑनलाइन ब्लागिंग प्लेटफार्म एसओआइसी डाट इन ने सेंसेक्स और सीएलएसए यानी (क्रेडिट लियोनिस सिक्योरिटीज एशिया) पर आधारित एक क्रिएटिव ग्राफिक में बताया है कि देश के सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP में हिस्सेदारी के मामले में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आ रहा है। 

महाराष्ट्र पहले पायदान पर-

सरकारी आंकड़ों में उत्तर प्रदेश जीडीपी में भागीदारी के मामले में तीसरे पायदान पर था। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किए गए इस क्रिएटिव ग्राफिक के अनुसार देश के जीडीपी में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 15.7 प्रतिशत है और वह पहले पायदान पर है।

सात वर्षों में बदली प्रदेश की तस्वीर-

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने बीते सात वर्ष में हर क्षेत्र में तेजी के साथ प्रगति की है। यूपी ईज आफ डूइंग बिजनेस में 14वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ चुका है। इसके साथ ही कानून-व्यवस्था, कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर में हुए सुधार के चलते ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश को करीब 40 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। अभी हालही में ब्रिटेन की बहुत बड़ी कंपनी ने अयोध्या में सुरक्षा उपकरणों की यूनिट लगाने के लिए यूपी के साथ एमओयू साइन किया है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें