बड़ी खबरें

शाही जामा मस्जिद विवाद : हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी की अर्जी खारिज की, संभल कोर्ट में जारी रहेगा सर्वे मामला 6 घंटे पहले NIA की हिरासत में यूट्यूबर ज्योति , टेरर कनेक्शन में होगी पूछताछ 5 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट बोला- भारत धर्मशाला नहीं: जो हर किसी को शरण दे, श्रीलंकाई नागरिक की याचिका खारिज 5 घंटे पहले आज लखनऊ में शहीद पथ के लिए बदला रहेगा रूट, भारी वाहनों की आवाजाही पर होगी रोक 5 घंटे पहले

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की अधूरी पड़ी सर्विस रोड के निर्माण को पूरा कराने के लिए यूपीडा ने शासन को भेजा प्रस्ताव

Blog Image

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की काफी समय से अधूरी पड़ी सर्विस रोड के निर्माण के लिए यूपीडा ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिस के लिए यूपीडा ने शासन को दो करोड़, 69 लाख बजट की मांग की है। बजट को स्वीकृति मिलने पर सर्विस रोड का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। आपको बता दे कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के निर्माण के समय सर्विस रोड भी बनाया गया था। एक्सप्रेसवे पर किसी प्रकार से जाम या फिर यातायात बाधित हो तो सर्विस रोड से वाहनों को निकलने का रास्ता दिया सके, लेकिन तहसील क्षेत्र के सिकरोरी गांव के सामने करीब 406 मीटर की सर्विस रोड का निर्माण नहीं हो सका था। 

दो माह पूर्व राजस्व टीम ने यूपीडा को दिलाया था कब्जा-

इतनी रोड का निर्माण कार्यदायी संस्था एफकान ने छोड़ दिया था। कारण, इतनी जमीन पर किसानों का विवाद था। किसान जमीन से कब्जा नहीं छोड़ रहे थे। दो माह पूर्व राजस्व टीम ने जमीन की पैमाइश करने के बाद कब्जा यूपीडा को दिलाया था। राहगीरों की समस्या को लेकर सपा नेता अंशुल गुप्ता की पहल की और इस समस्या को लेकर लगातार आवाज उठाई और किसानों के विवाद का समाधान कराने में मदद की। उनकी पहल से ही सर्विस रोड के निर्माण के लिए जमीन का कब्जा यूपीडा को मिल पाया है। अब जल्द ही प्रस्ताव मंजूर होने के बाद निर्माण कार्य फिर से शुरु कर दिया जाएगा।

दुर्घटनाओं की संभावना होगी कम-

सर्विस रोड के निर्माण से एक्सप्रेसवे के उपयोगकर्ताओं को बहुत सुविधा होगी। वे एक्सप्रेसवे से उतरकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। इससे एक्सप्रेसवे पर भीड़ कम होगी और दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी। साथ ही सर्विस रोड के निर्माण से आसपास के क्षेत्रों में विकास होगा। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें