बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

''यूपी देश का पहला राज्य है जहां 6 महीने में मिली अनुमति''

Blog Image

लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी यानि (GBC 4.0 ) का आज दूसरा दिन है। इस मौके पर FDI कॉन्क्लेव में यूपी के सीएम योगी ने कहा कि यूपी राज्यों में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। पिछले 6 से 7 साल में प्रदेश में काफी बदलाव आए हैं। सीएम ने कहा कि यह एक नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, या यूं कहें कि विकसित भारत का एक विकसित प्रदेश है। यूपी अब बीमारू राज्य की सीढ़ी से उतरकर अनलिमिटेड पोटेंशियल के रूप में अपने को स्थापित कर चुका है। आपको बता दें कि लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का कार्यक्रम चल रहा है जहां पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित देश-विदेश के तमाम निवेशक शामिल हुए हैं। 

यूपी पहला राज्य है जहां 6 महीने में मिली अनुमति-

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में कई निवेशकों ने अपनी योजनाओं के बारे में बताया।इसी बीच वहां उपस्थित विनको ग्रुप के महेश पांडेय ने कहा कि, आज के समय में देश 95 बिलियन डॉलर का कच्चा तेल निर्यात करता है। लेकिन आने वाले दिनों में देश उर्जा आयात की जगह निर्यात करेगा। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी देश में 8 परियोजनाएं लगा रही है। इसके साथ ही उन्होंने यूपी सरकार की एक खूबी को भी सबके सामने रखा उन्होंने कहा कि जहां दूसरे राज्यों में अनुमति लेने में करीब दो से ढाई साल  लग जाते हैं वहीं यूपी देश का पहला राज्य है जहां पहली अनुमति हमें 6 महीने में ही मिल गई थी। उन्होंने कहा कि हम 2026 से 70 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेंगे।

CM योगी ने बदली यूपी की दिशा-

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी  में उपस्थित केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, कि कोई भी निवेशक जब निवेश करने  का  मन बनाता है तो उसके सामने सबसे बड़ी चिंता ट्रस्ट की होती है। निवेशक तभी आता है जब उसे नेतृत्व पर, व्यवस्था पर और भविष्य पर विश्वास होता है। उन्होंने कहा कि CM योगी ने 8 साल में यूपी की दिशा और दशा बदल दी जिससे निवेशकों का यूपी के प्रति विश्वास बढ़ा है।

पीयूष गोयल ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में किस प्रकार की कानून व्यवस्था थी हम सभी जानते हैं। यूपी की अर्थव्यवस्था कमजोर थी। नया निवेश नहीं के बराबर था। किसानों की हालत बहुत कमजोर हो गई थी। इंफ्रास्ट्रक्चर ठप पड़े थे। यहां से लोग बड़े स्तर पर पलायन कर रहे थे। लेकिन 2017 के बाद जब योगी आदित्यनाथ के हाथ में कमान आई। फिर मोदी जी और योगी जी ने तेजी से विकास किया और यूपी की दिशा और दशा बदल दी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें