बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज, दुनिया के 2000 से अधिक एग्जिबिटर्स उत्पादों का करेंगे प्रदर्शन

Blog Image

एक बार फिर देश और दुनिया की बड़ी कंपनियां यूपी के  ग्रेटर नोएडा में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो यानी UPITS में हिस्सा लेंगी। आज से शुरू हो रहे UPITS में  दुनिया के 2000 से अधिक एग्जिबिटर्स अपने उत्पादों को उद्यमियों और एक्सपोर्टर्स के बीच प्रदर्शित करेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के विभागों की भी प्रदर्शनी लगेगी। जिसमें यूपी की समृद्धि की झलक दिखेगी। इस ट्रेड शो का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उद‌्घाटन करेंगी। कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। ट्रेड शो में 11 से 3 बजे तक बिजनेस आवर्स रहेगा, जबकि इसके बाद 3 बजे से लेकर रात 8 बजे तक यह आम लोगों के लिए खुला रहेगा। आम लोगों का इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रवेश एकदम फ्री रहेगा।

 44 एग्जिबिटर कैटेगरी के तहत लगेगी प्रदर्शनी-

इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के विभाग भी प्रदर्शनी लगाएंगे। इनमें ओडीओपी, एग्रीकल्चर एंड हॉर्टीकल्चर, एनिमल हस्बैंड्री, फिशरीज, डेयरी डिपार्टमेंट, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, हैंडीक्राफ्ट्स एंड टेक्सटाइल, रिन्यूएबल एनर्जी, राज्य जल जीवन मिशन की तरफ से भी स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में नैशनल और इंटरनेशल ब्रैंड्स इस ट्रेड शो में शामिल होंगे। जिन बड़े ब्रैंड्स ने इंटरनेशनल ट्रेड शो में शामिल होने की सहमति दी है। उनमें श्री सीमेंट, टाटा मोटर्स, एक्मे,  अल्ट्राटेक, टोरेंट गैस, होंडा, पतंजलि, वीवो, एलजी, जेके सीमेंट, इफ्को टोकियो, मैक्स लाइफ, हमदर्द, एसबीआई,अडानी रिएलिटी, डीएलएफ, रेडटेप,  गलगोटिया, एसआरएमएस, शारदा यूनिवर्सिटी, पीएनबी, कपिला, नमस्ते इंडिया, सर्वोटेक, हुंडई के अलावा हजारों ब्रैंड्स दिखाई देंगे।  शो के लिए कुल 13 हॉल बनाए गए हैं। इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रतिदिन शाम 6 से 8 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

ट्रेड शो में  क्या-क्या होगा-

ट्रेड शो के बारे में जानकारी देते हुए कुछ दिनों पहले  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि दुनिया इस ट्रेड शो के जरिए प्रदेश के क्राफ्ट, कुजीन और कल्चर से रूबरू होगी। पहली बार यूपी के 54 जीआई उत्पादों पर आधारित विशेष फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। नॉलेज सत्र में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु का खास सत्र होगा। बीमा नियामक इरडा के अलावा मुम्बई के डब्बावालों का भी विशेष सत्र रखा जाएगा। ट्रेड शो के दौरान 22 से24 सितंबर तक मोटो जीपी रेस का आयोजन किया जाएगा।

महिला उद्यमियों को रियायती दरों पर स्टाल-

इस ट्रेड शो में केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, उद्योग प्रोत्साहन मंत्रालय और एमएसएमई मंत्रालय का पूरा सहयोग लिया गया है। इसके साथ ही सीएम ने कहा था कि इस शो में छोटे उद्यमियों, नये निर्यातकों और महिला उद्यमियों को रियायती दरों पर स्टाल उपलब्ध कराए जाएं जिससे महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया जा सके। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें