बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे 2 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव 2 घंटे पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक 2 घंटे पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर 2 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा 2 घंटे पहले

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज, दुनिया के 2000 से अधिक एग्जिबिटर्स उत्पादों का करेंगे प्रदर्शन

Blog Image

एक बार फिर देश और दुनिया की बड़ी कंपनियां यूपी के  ग्रेटर नोएडा में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो यानी UPITS में हिस्सा लेंगी। आज से शुरू हो रहे UPITS में  दुनिया के 2000 से अधिक एग्जिबिटर्स अपने उत्पादों को उद्यमियों और एक्सपोर्टर्स के बीच प्रदर्शित करेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के विभागों की भी प्रदर्शनी लगेगी। जिसमें यूपी की समृद्धि की झलक दिखेगी। इस ट्रेड शो का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उद‌्घाटन करेंगी। कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। ट्रेड शो में 11 से 3 बजे तक बिजनेस आवर्स रहेगा, जबकि इसके बाद 3 बजे से लेकर रात 8 बजे तक यह आम लोगों के लिए खुला रहेगा। आम लोगों का इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रवेश एकदम फ्री रहेगा।

 44 एग्जिबिटर कैटेगरी के तहत लगेगी प्रदर्शनी-

इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के विभाग भी प्रदर्शनी लगाएंगे। इनमें ओडीओपी, एग्रीकल्चर एंड हॉर्टीकल्चर, एनिमल हस्बैंड्री, फिशरीज, डेयरी डिपार्टमेंट, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, हैंडीक्राफ्ट्स एंड टेक्सटाइल, रिन्यूएबल एनर्जी, राज्य जल जीवन मिशन की तरफ से भी स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में नैशनल और इंटरनेशल ब्रैंड्स इस ट्रेड शो में शामिल होंगे। जिन बड़े ब्रैंड्स ने इंटरनेशनल ट्रेड शो में शामिल होने की सहमति दी है। उनमें श्री सीमेंट, टाटा मोटर्स, एक्मे,  अल्ट्राटेक, टोरेंट गैस, होंडा, पतंजलि, वीवो, एलजी, जेके सीमेंट, इफ्को टोकियो, मैक्स लाइफ, हमदर्द, एसबीआई,अडानी रिएलिटी, डीएलएफ, रेडटेप,  गलगोटिया, एसआरएमएस, शारदा यूनिवर्सिटी, पीएनबी, कपिला, नमस्ते इंडिया, सर्वोटेक, हुंडई के अलावा हजारों ब्रैंड्स दिखाई देंगे।  शो के लिए कुल 13 हॉल बनाए गए हैं। इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रतिदिन शाम 6 से 8 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

ट्रेड शो में  क्या-क्या होगा-

ट्रेड शो के बारे में जानकारी देते हुए कुछ दिनों पहले  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि दुनिया इस ट्रेड शो के जरिए प्रदेश के क्राफ्ट, कुजीन और कल्चर से रूबरू होगी। पहली बार यूपी के 54 जीआई उत्पादों पर आधारित विशेष फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। नॉलेज सत्र में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु का खास सत्र होगा। बीमा नियामक इरडा के अलावा मुम्बई के डब्बावालों का भी विशेष सत्र रखा जाएगा। ट्रेड शो के दौरान 22 से24 सितंबर तक मोटो जीपी रेस का आयोजन किया जाएगा।

महिला उद्यमियों को रियायती दरों पर स्टाल-

इस ट्रेड शो में केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, उद्योग प्रोत्साहन मंत्रालय और एमएसएमई मंत्रालय का पूरा सहयोग लिया गया है। इसके साथ ही सीएम ने कहा था कि इस शो में छोटे उद्यमियों, नये निर्यातकों और महिला उद्यमियों को रियायती दरों पर स्टाल उपलब्ध कराए जाएं जिससे महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया जा सके। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें