बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, TCS समेत कई दिग्गज शेयरों में आई गिरावट, सेंसेक्स में भी आई कमजोरी

Blog Image

बुधवार को शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी बिकवाली का दौर देखा गया। बीएसई सेंसेक्स 240.75 अंक की गिरावट के साथ 81,579.37 अंक पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 62.7 अंक फिसलकर 24,994.65 अंक पर बंद हुआ।

प्रमुख कंपनियों में गिरावट-

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), कोटक महिन्द्रा बैंक और इंडसइंड बैंक जैसे बड़े नाम इस गिरावट का शिकार बने।

विदेशी फंड की निकासी और कमजोर वैश्विक संकेत-

विश्लेषकों के अनुसार, विदेशी फंडों की निरंतर निकासी और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के कारण घरेलू शेयर बाजार पर दबाव बना। प्रशांत तापसे, जो मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) हैं, ने बताया कि अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से 63,900 करोड़ रुपये की निकासी की, जिससे निवेशकों के बीच सतर्कता का माहौल बना रहा।

चुनिंदा कंपनियों में लाभ-

हालांकि, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और सन फार्मा जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जिससे बाजार को आंशिक राहत मिली।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों की स्थिति-

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखा गया। सियोल और टोक्यो में गिरावट रही, जबकि शंघाई और हांगकांग में सकारात्मक माहौल बना रहा। वहीं, अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए, जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा।

कच्चे तेल की कीमतों में मामूली वृद्धि-

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड में 0.23 प्रतिशत की मामूली वृद्धि देखी गई, जिससे इसकी कीमत 74.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। इससे पहले मंगलवार को भी बाजार में गिरावट का दौर जारी था, जब बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स 152.93 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 81,820.12 पर बंद हुआ था, और निफ्टी 70.60 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 25,057.35 पर बंद हुआ था।

बाजार पर विशेषज्ञों का मानना-

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और वैश्विक संकेतों पर निर्भरता के चलते आने वाले दिनों में भी बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है। निवेशकों को सतर्क रहने और दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निवेश करने की सलाह दी जा रही है।

अन्य ख़बरें