बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

सहारनपुर में 30 करोड़ की लागत से बनेगा देश का पहला टेलीकॉम सेंटर

Blog Image

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में टेलीकॉम सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा की है। यह सेंटर आईआईटी रुड़की के सहारनपुर कैंपस में बनेगा। इस सेंटर की नींव 5 दिसंबर को सहारनपुर कैंपस में रखी जाएगी। यहां पर 5G को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ने और 6G पर रिसर्च किया जाएगा। योगी सरकार की इस पहल से दूरसंचार के क्षेत्र में नवाचार और विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। 

30 करोड़ की लागत से बनेगा सेंटर-

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के पहले टेलीकॉम सेंटर आफ एक्सीलेंस के निर्माण को हरी झंडी देती है। टेलीकॉम सेंटर आफ एक्सीलेंस को 30 करोड़ की लागत से आईआईटी रुड़की के सहारनपुर कैंपस में बनाया जाएगा। योगी सरकार के इस प्रयास से सहारनपुर को टेलीकॉम हब के रूप में नई पहचान मिलेगी। अभी फिलहाल सहारनपुर को काष्ठ हस्तशिल्प के रूप में पहचाना जाता है। सहारनपुर में टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का मुख्य उद्​देश्य टेलीकॉम के क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी को विकसित कर उसे बढ़ावा देना है। 

विशेषज्ञों को मिलेगी मदद-

जिससे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को मदद तो मिलेगी ही, साथ ही अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के जरिये समस्याओं के समाधान में भी मदद मिलेगी। इसके अलावा 5जी पर रिसर्च किया जाएगा। जिसमें टेलीकॉम का कहां-कहां समुचित प्रयोग किया जा सकता, इस पर प्रमुख फोकस रहेगा। इसमें ई लर्निंग, ई एजुकेशन, एग्रीकल्चर, सेटेलाइट सेंटर को अपग्रेड करने पर काम किया जाएगा।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें