बड़ी खबरें
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में टेलीकॉम सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा की है। यह सेंटर आईआईटी रुड़की के सहारनपुर कैंपस में बनेगा। इस सेंटर की नींव 5 दिसंबर को सहारनपुर कैंपस में रखी जाएगी। यहां पर 5G को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ने और 6G पर रिसर्च किया जाएगा। योगी सरकार की इस पहल से दूरसंचार के क्षेत्र में नवाचार और विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
30 करोड़ की लागत से बनेगा सेंटर-
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के पहले टेलीकॉम सेंटर आफ एक्सीलेंस के निर्माण को हरी झंडी देती है। टेलीकॉम सेंटर आफ एक्सीलेंस को 30 करोड़ की लागत से आईआईटी रुड़की के सहारनपुर कैंपस में बनाया जाएगा। योगी सरकार के इस प्रयास से सहारनपुर को टेलीकॉम हब के रूप में नई पहचान मिलेगी। अभी फिलहाल सहारनपुर को काष्ठ हस्तशिल्प के रूप में पहचाना जाता है। सहारनपुर में टेलीकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का मुख्य उद्देश्य टेलीकॉम के क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी को विकसित कर उसे बढ़ावा देना है।
विशेषज्ञों को मिलेगी मदद-
जिससे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को मदद तो मिलेगी ही, साथ ही अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के जरिये समस्याओं के समाधान में भी मदद मिलेगी। इसके अलावा 5जी पर रिसर्च किया जाएगा। जिसमें टेलीकॉम का कहां-कहां समुचित प्रयोग किया जा सकता, इस पर प्रमुख फोकस रहेगा। इसमें ई लर्निंग, ई एजुकेशन, एग्रीकल्चर, सेटेलाइट सेंटर को अपग्रेड करने पर काम किया जाएगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 28 November, 2023, 10:25 am
Author Info : Baten UP Ki