बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी, 2024 विधानसभा चुनाव में जीत को दी गई है चुनौती 17 घंटे पहले वक्फ कानून पर 'सुप्रीम' सुनवाई: सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन का समय, अगली तारीख तक यथास्थिति बनी रहेगी 17 घंटे पहले तमिलनाडु के मंदिरों में चढ़ा 1,000 किलो सोना पिघलाया गया, छड़ों में बदलकर किया गया निवेश 17 घंटे पहले लखनऊ में शाम को बदला मौसम:धूल भरी आंधी आई; शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी, बादल छाए 17 घंटे पहले

उत्तर प्रदेश में बनेंगे सुपर स्टेट हाईवे

Blog Image

उत्तर प्रदेश में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए योगी सरकार ने सुपर स्टेट हाईवे बनाने का फैसला लिया है। ये परियोजनाएं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राथिकरण (NHI)की मदद से निर्मित की जाएंगी। ट्रैफिक को देखते हुए इनकी कुल चौड़ाई 4-6 लेन होगी। इसके साथ ही सुपर स्टेट हाईवे पर टोल भी वसूल किया जाएगा। इससे होने वाली आय का एक हिस्सा ग्रामीण मार्गों के विकास पर खर्च किया जाएगा। यानी, इस योजना के लागू होने पर ग्रामीण सड़कों के लिए भी पर्याप्त धनराशि उपलब्ध होगी। इस योजना में पहले चरण में 1000-1500 किलोमीटर स्टेट हाइवे शामिल किए जाएंगे।

PWD और NHI के बीच जल्द होगा MoU-
 
इस परियोजना के लिए यूपी पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई के बीच जल्द ही MoU किए जाने की तैयारी है। आपको बता दें कि वर्तमान में नई सड़कों को नेशनल हाईवे का दर्जा दिए जाने पर रोक है। इसलिए सुपर स्टेट हाइवे यानी (SSH) विकसित करने का फैसला लिया गया है। पीडब्ल्यूडी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं कि उन स्टेट हाईवे को चिह्नित करें, जिनको (SSH) का दर्जा दिया जा सकता है। ट्रैफिक के लिहाज से इन सड़कों को दो श्रेणियों में बांटा जाएगा। जहां पीसीयू (पैसेंजर कार यूनिट) 20-30 हजार के बीच है और दूसरे जहां पीसीयू 30 हजार से ज्यादा है। आवश्यकता के मुताबिक इन सड़कों को 4 लेन या उससे अधिक लेन में चौड़ा किया जाएगा।

25 साल तक देना होगा टैक्स -

सुपर स्टेट हाईवे निर्माण के बाद 25 साल तक यह सड़क (NHI) के पास ही रहेगी। उसके बाद इसको उत्तर प्रदेश सरकार के लिए हैंडओवर कर दिया जाएगा। शुरुआती 25 साल  NHI टोल वसूलेगा। MoU के मुताबिक, जरूरी सेवा और वित्तीय चार्ज काटने के बाद जो राशि बचेगी उसे पीडब्ल्यूडी के खाते में जमा किया जाएगा। इस राशि का इस्तेमाल केवल राज्य की ग्रामीण सड़कों के विकास पर हो सकेगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री, जितिन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार हम प्रदेश में सुपर स्टेट हाईवे विकसित करेंगे। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की भी सहमति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे की तरह ही चौड़े और खूबसूरत होंगे यूपी के सुपर स्टेट हाईवे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें