बड़ी खबरें

Trinidad And Tobago: प्रधानमंत्री कमला ने स्वागत भाषण में पढ़ी पीएम मोदी की कविता एक घंटा पहले रूस ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता दी:ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश एक घंटा पहले शुभमन ने गावस्कर, तेंदुलकर और कोहली के रिकॉर्ड तोड़े:इंग्लैंड में बेस्ट स्कोर एक घंटा पहले CUET UG 2025 रिजल्ट जारी, NTA ने ड्रॉप किए थे 27 सवाल 29 मिनट पहले PM मोदी बोले- त्रिनिनाद की प्रधानमंत्री कमला बिहार की बेटी:राम मंदिर का मॉडल 25 मिनट पहले

अयोध्या में श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तैयार, इस दिन से पहली उड़ान

Blog Image

राम जन्मभूमि अयोध्या में जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण तेजी के साथ किया जा रहा है, वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एयरपोर्ट भी बनकर तैयार हो गया है। पीएम मोदी जल्द ही इसका उद्घाटन कर सकते हैं। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो 30 दिसंबर को राजधानी दिल्ली से अयोध्या एयरपोर्ट के लिए उद्घाटन उड़ान का परिचालन करेगी।

इस दिन से शुरू होगी पहली उड़ान-

इंडिगो कंपनी की कामर्शियल सेवाएं छह जनवरी से शुरू हो जाएंगी। इंडिगो ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी है। सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस महीने के अंत तक तैयार हो जाएगाऔर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इंडिगो के मुताबिक वह अयोध्या हवाई अड्डे से विमान का परिचालन करने वाली पहली एयरलाइन कंपनी होगी। इसके साथ,अयोध्या एयरलाइन का 86वां घरेलू गंतव्य होगा। कंपनी ने बताया है कि दिल्ली से उद्घाटन उड़ान 30 दिसंबर, 2023 को अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद छह जनवरी, 2024 से दिल्ली और अयोध्या के बीच सीधी उड़ान के लिए वाणिज्यिक परिचालने शुरू होगा।

दिल्ली और अहमदाबाद से जुड़ेगी अयोध्या-

11 जनवरी, 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानों का परिचालन होगा। इंडिगो के ग्लोबल सेल हेड विनय मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली और अहमदाबाद को अयोध्या से जोड़ने वाली नई उड़ानें अयोध्या को देश के विमानन मानचित्र पर ले आएंगी। 25 जनवरी को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर हो सकता है एयरपोर्ट का उद्घाटन।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें