बड़ी खबरें
ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का मेला (Dauji Maharaj lakhi mela) के शुभारम्भ को लेकर तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है। यह मेला इस बार 21 सितंबर से आयोजित किया जायेगा। प्रशासन मेले में कार्यक्रमों के आयोजन के लिये संयोजकों को नामित करता है। जिसके तहत संयोजक बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाती है। साथ ही प्रशासन की ओर से मेला का ठेका भी उठाया जाता है। इस बार के मेले को लेकर ठेके में नई व्यवस्था लागू की गई है। जिसके चलते ठेकेदारी के लिए वही ठेकेदार प्रतिभाग कर पायेगा जिसके पास झूले के इश्योरेंस, खाने पीने से संबंधित लाइसेंस हो। साथ ही बिजली विभाग से एनओसी एनओसी भी मिली हो।
प्रशासन मेला परिसर में साफ-सफाई का कार्यक्रम शुरू कर चुका है। जिला पर्यटन सूचना अधिकारी के मुताबिक मेले में लगने वाले झूलों के इंश्यारेंस की वजह से ठेका उठने में तकनीकी समस्या सामने आई है। अब इस संबंध में सभी ठेकेदारों से दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। 4 सितम्बर को ठेका उठाने की प्रकिया पूरी हो जाएगी। ठेका की प्रकिया पूरी होने के बाद मेले में होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर आवेदन लिए जाने पर चर्चा की जाएगी। बीते दिनों एसडीएम सदर रवेंद्र सिंह ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ तहसील सभागार में बैठक भी की थी। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को शीघ्रताशीघ्र दुरुस्त करने को कहा। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ मेला परिसर का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान क्षेत्रीय सभासदों की ओर से मेले परिसर की चहारदीवारी का निर्माण कराने का सुझाव दिया। साथ ही शहर से मेले को आने वाले सभी मुख्य मार्ग भूरापीर, माया टाकीज व सुरजोबाई स्कूल से परिसर तक की सड़क की मरम्मत की मांग की गयी। खंभों पर LED लाइट, पेयजल, नए हैंडपम्प, रिबोर के साथ मरम्मत व सुरक्षा हेतु सीसीटीवी लगाए जाने का मुद्दा भी रखा गया।
Baten UP Ki Desk
Published : 4 September, 2023, 11:52 am
Author Info : Baten UP Ki