बड़ी खबरें

-पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर आज, 9.4 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 20 हजार करोड़ रुपए, 32 हजार 800 करोड़ की मिलेगी सौगात 6 घंटे पहले छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी मुठभेड़, अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद, मिला हथियारों का जखीरा 6 घंटे पहले हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी हुई वोटिंग, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें 6 घंटे पहले यूपी में दिवाली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त सिलिंडर देने की तैयारी, 3-4 दिन के भीतर होगा भुगतान 6 घंटे पहले मुख्यमंत्री योगी का पुलिसकर्मियों को तोहफा, मिलेगा ई-पेंशन प्रणाली का लाभ 6 घंटे पहले लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 600 के पार, महज 9 दिन में 310 केस रिपोर्ट हुए, पॉश इलाकों में सबसे ज्यादा केस 6 घंटे पहले लखनऊ में UPSSSC टेक्निकल भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, दीपावली के बाद रिजल्ट जारी करने का मिला आश्वासन, 8 साल से लगा रहे चक्कर 6 घंटे पहले विमेंस टी20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया, कप्तान सोफी डिवाइन की फिफ्टी, मैयर ने 4 विकेट लिए 6 घंटे पहले PM इंटर्नशिप पोर्टल लॉन्‍च,1 करोड़ युवाओं को मिलेगी इंटर्नशिप, 5 हजार महीने स्‍टाइपेंड, 12 अक्‍टूबर से आवेदन शुरू 6 घंटे पहले झारखंड सचिवालय में 455 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाई 6 घंटे पहले

शेयर बाजार में आई इतनी तेजी कि सेंसेक्स और निफ्टी मचा हलचल, फाइनेंशियल शेयर्स में दिखा भारी उछाल

Blog Image

अमेरिका के फेडरल रिजर्व की आगामी महत्वपूर्ण बैठक से पहले भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला। 18 सितंबर को सेंसेक्स ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 83,310 के स्तर को पार कर लिया, जबकि निफ्टी भी 25,481 के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस शानदार तेजी ने निवेशकों के बीच उत्साह भर दिया है और बाजार में सकारात्मक माहौल बना दिया है।

सेंसेक्स और निफ्टी की वर्तमान स्थिति-

सेंसेक्स इस समय 200 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 83,300 के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी भी 50 अंकों की तेजी के साथ 25,470 के स्तर पर पहुंचा हुआ है। सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से 23 शेयरों में उछाल और 7 में गिरावट देखी गई है, वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 33 शेयरों में तेजी और 17 में गिरावट है।

फाइनेंशियल सेक्टर में सबसे अधिक उछाल-

फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी जा रही है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के कारण फाइनेंशियल शेयरों में यह उछाल आया है।

फेडरल रिजर्व की बैठक से उम्मीदें बढ़ीं-

अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा आगामी बैठक में ब्याज दरों को 25 से 50 बेसिस पॉइंट तक कम किए जाने की संभावना है। महंगाई को नियंत्रित करने के प्रयास में फेड ने मार्च 2022 से जुलाई 2023 के बीच 11 बार ब्याज दरों में वृद्धि की थी। जुलाई 2023 में अंतिम वृद्धि के बाद ब्याज दरें 5.25% से 5.50% के बीच हैं, जो पिछले 23 सालों में सबसे अधिक है। बाजार में इस उम्मीद के चलते सकारात्मक रुझान देखा जा रहा है।

फाइनेंशियल सेक्टर का प्रदर्शन सबसे मजबूत-

एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 1.15% की बढ़त के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर में 0.85%, मीडिया में 0.67%, और ऑटो सेक्टर में 0.50% की वृद्धि देखी गई है। वहीं, आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.94% की गिरावट दर्ज की गई है। फार्मा, मेटल, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर भी दबाव में हैं और इनमें मामूली गिरावट है।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुझान-

एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 0.71% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.021% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.37% की बढ़त पर है। हालांकि, अमेरिकी बाजार में 17 सितंबर को मिलाजुला रुख रहा। डाओ जोंस 0.038% गिरकर 41,606 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 0.20% की बढ़त के साथ 17,628 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 भी 0.026% बढ़ा।

एफआईआई और डीआईआई की खरीदारी-

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 17 सितंबर को 482.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसी दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 874.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

IPO अपडेट: आर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क-

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड के आईपीओ के लिए आज बोली लगाने का तीसरा दिन है। आर्केड डेवलपर्स का आईपीओ पहले दो दिन में 17.41 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का आईपीओ 10.61 गुना सब्सक्राइब हुआ।

पिछले कारोबारी दिन का प्रदर्शन-

17 सितंबर को भी शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी रहा था। सेंसेक्स 90 अंकों की बढ़त के साथ 83,079 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 34 अंकों की वृद्धि के साथ 25,418 के स्तर पर बंद हुआ। ऑटो, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में तेजी देखी गई थी, जबकि मेटल और बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही थी। इस तेजी से निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है और बाजार में आगे भी सकारात्मक रुझान की उम्मीद की जा रही है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें