बड़ी खबरें

एलन मस्क को कोर्ट से झटका, टेस्ला के 55 अरब डॉलर के वेतन पैकेज को अदालत ने फिर किया खारिज 10 घंटे पहले ब्रेन रोट' बना 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर 10 घंटे पहले अंतिम मंजूरी के बाद ऑपरेशन के लिए तैयार INS विक्रांत, समुद्री इतिहास में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत 10 घंटे पहले चिन्मय दास को एक महीने जेल में ही रहना पड़ेगा, कोई वकील नहीं हुआ पेश, जमानत पर टली सुनवाई 10 घंटे पहले यूपी में 661 पदों पर UPSSSC करेगा भर्ती, 25 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन, नोटि‍फ‍िकेशन जारी 10 घंटे पहले कानपुर में एलीवेटेड रोड के लिए सर्वे शुरू, भूमि अधिग्रहण के लिए निर्देश जारी, लखनऊ-इटावा NH से जोड़ा जाएगा 10 घंटे पहले देश में इस शहर की हवा अमृत, GRAP की पाबंदियों ने भी दिल्ली को नहीं दिलाई राहत, नवंबर में रही सबसे ज्यादा प्रदूषित 2 घंटे पहले संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल, फोरेंसिक टीम को पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 मिला खोखा 2 घंटे पहले चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की सुनवाई से CJI हटे, नई बेंच 6 जनवरी से सुनवाई करेगी, CJI को पैनल से हटाने पर कांग्रेस ने याचिका लगाई 2 घंटे पहले

सेंसेक्स और निफ्टी ने रचा नया इतिहास, बाजार में दिखी लगभग 14 सौ अंकों की जबरदस्त तेजी

Blog Image

20 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में ऐतिहासिक बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स ने 84,694 और निफ्टी ने 25,849 के ऑलटाइम हाई को छूते हुए बाजार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। दिन के अंत में सेंसेक्स 1359 अंक चढ़कर 84,544 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 375 अंकों की बढ़त के साथ 25,790 पर स्थिर हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयरों में तेजी रही, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 शेयरों ने ऊंचाई हासिल की।

रियल्टी सेक्टर में शानदार प्रदर्शन, 3.05% की तेजी-

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी सेक्टर ने आज सबसे अधिक 3.05% की बढ़त दर्ज की। इसके अलावा ऑटो सेक्टर में 1.88%, मेटल में 1.65%, फाइनेंशियल सर्विस में 1.58%, और FMCG सेक्टर में 1.38% की बढ़ोतरी रही। दूसरी ओर, PSU बैंक सेक्टर में मामूली 0.09% की गिरावट देखी गई।

बाजार में उछाल के प्रमुख कारण-

  • फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती:

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने हाल ही में ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है, जिससे भारतीय रिजर्व बैंक की अगली मीटिंग में भी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है।

  • मिडकैप और स्मॉलकैप में वापसी:

मुनाफावसूली के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखी गई, जिससे BSE मिडकैप 1.16% और स्मॉलकैप 1.37% की बढ़त पर रहे।

  • ग्लोबल मार्केट में लिक्विडिटी:

 फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने से ग्लोबल मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ी है, जिससे भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों की रुचि बढ़ने की संभावना है।

जापान और एशियाई बाजारों में भी तेजी-

भारतीय बाजार की तरह ही एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। जापान के निक्केई में 1.53% की वृद्धि हुई, जबकि हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.36% की तेजी दर्ज की गई। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 0.029% बढ़त के साथ बंद हुआ।

बड़े शेयरों का प्रदर्शन-

ICICI बैंक, HDFC बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो ने बाजार को ऊंचाई तक पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाई। हालांकि, SBI, TCS, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस ने कुछ दबाव बनाया और बाजार को नीचे खींचा।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली और घरेलू निवेशकों की खरीदारी-

NSE के आंकड़ों के अनुसार, 19 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 2,547 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,012 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इससे भी बाजार को मजबूती मिली।

लगातार दूसरे दिन ऑलटाइम हाई-

19 सितंबर को भी भारतीय शेयर बाजार ने ऑलटाइम हाई दर्ज किया था। सेंसेक्स ने 83,773 और निफ्टी ने 25,611 का लेवल छुआ था। हालांकि, दिन के अंत में सेंसेक्स 236 अंक की बढ़त के साथ 83,184 पर और निफ्टी 25,415 पर बंद हुए थे।

क्या है विश्लेषकों का मानना?

विश्लेषकों का मानना है कि फेडरल रिजर्व की नीतियों के चलते वैश्विक बाजारों में सकारात्मक माहौल बना रहेगा, जिसका फायदा भारतीय बाजार को भी मिलेगा। अगर भारतीय रिजर्व बैंक भी ब्याज दरों में कटौती करता है, तो बाजार में और भी उछाल देखने को मिल सकता है। शेयर बाजार में यह तेजी दर्शाती है कि ग्लोबल और डोमेस्टिक फंडामेंटल्स के मेल से भारतीय निवेशकों के लिए बेहतर अवसर बन रहे हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें