बड़ी खबरें

-पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर आज, 9.4 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 20 हजार करोड़ रुपए, 32 हजार 800 करोड़ की मिलेगी सौगात 6 घंटे पहले छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी मुठभेड़, अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद, मिला हथियारों का जखीरा 6 घंटे पहले हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी हुई वोटिंग, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें 6 घंटे पहले यूपी में दिवाली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त सिलिंडर देने की तैयारी, 3-4 दिन के भीतर होगा भुगतान 6 घंटे पहले मुख्यमंत्री योगी का पुलिसकर्मियों को तोहफा, मिलेगा ई-पेंशन प्रणाली का लाभ 6 घंटे पहले लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 600 के पार, महज 9 दिन में 310 केस रिपोर्ट हुए, पॉश इलाकों में सबसे ज्यादा केस 6 घंटे पहले लखनऊ में UPSSSC टेक्निकल भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, दीपावली के बाद रिजल्ट जारी करने का मिला आश्वासन, 8 साल से लगा रहे चक्कर 6 घंटे पहले विमेंस टी20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया, कप्तान सोफी डिवाइन की फिफ्टी, मैयर ने 4 विकेट लिए 6 घंटे पहले PM इंटर्नशिप पोर्टल लॉन्‍च,1 करोड़ युवाओं को मिलेगी इंटर्नशिप, 5 हजार महीने स्‍टाइपेंड, 12 अक्‍टूबर से आवेदन शुरू 6 घंटे पहले झारखंड सचिवालय में 455 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाई 6 घंटे पहले

सेंसेक्स और निफ्टी ने रचा नया इतिहास, बाजार में दिखी लगभग 14 सौ अंकों की जबरदस्त तेजी

Blog Image

20 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में ऐतिहासिक बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स ने 84,694 और निफ्टी ने 25,849 के ऑलटाइम हाई को छूते हुए बाजार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। दिन के अंत में सेंसेक्स 1359 अंक चढ़कर 84,544 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 375 अंकों की बढ़त के साथ 25,790 पर स्थिर हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयरों में तेजी रही, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 शेयरों ने ऊंचाई हासिल की।

रियल्टी सेक्टर में शानदार प्रदर्शन, 3.05% की तेजी-

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी सेक्टर ने आज सबसे अधिक 3.05% की बढ़त दर्ज की। इसके अलावा ऑटो सेक्टर में 1.88%, मेटल में 1.65%, फाइनेंशियल सर्विस में 1.58%, और FMCG सेक्टर में 1.38% की बढ़ोतरी रही। दूसरी ओर, PSU बैंक सेक्टर में मामूली 0.09% की गिरावट देखी गई।

बाजार में उछाल के प्रमुख कारण-

  • फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती:

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने हाल ही में ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है, जिससे भारतीय रिजर्व बैंक की अगली मीटिंग में भी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है।

  • मिडकैप और स्मॉलकैप में वापसी:

मुनाफावसूली के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखी गई, जिससे BSE मिडकैप 1.16% और स्मॉलकैप 1.37% की बढ़त पर रहे।

  • ग्लोबल मार्केट में लिक्विडिटी:

 फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने से ग्लोबल मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ी है, जिससे भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों की रुचि बढ़ने की संभावना है।

जापान और एशियाई बाजारों में भी तेजी-

भारतीय बाजार की तरह ही एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। जापान के निक्केई में 1.53% की वृद्धि हुई, जबकि हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.36% की तेजी दर्ज की गई। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 0.029% बढ़त के साथ बंद हुआ।

बड़े शेयरों का प्रदर्शन-

ICICI बैंक, HDFC बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो ने बाजार को ऊंचाई तक पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाई। हालांकि, SBI, TCS, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस ने कुछ दबाव बनाया और बाजार को नीचे खींचा।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली और घरेलू निवेशकों की खरीदारी-

NSE के आंकड़ों के अनुसार, 19 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 2,547 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,012 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इससे भी बाजार को मजबूती मिली।

लगातार दूसरे दिन ऑलटाइम हाई-

19 सितंबर को भी भारतीय शेयर बाजार ने ऑलटाइम हाई दर्ज किया था। सेंसेक्स ने 83,773 और निफ्टी ने 25,611 का लेवल छुआ था। हालांकि, दिन के अंत में सेंसेक्स 236 अंक की बढ़त के साथ 83,184 पर और निफ्टी 25,415 पर बंद हुए थे।

क्या है विश्लेषकों का मानना?

विश्लेषकों का मानना है कि फेडरल रिजर्व की नीतियों के चलते वैश्विक बाजारों में सकारात्मक माहौल बना रहेगा, जिसका फायदा भारतीय बाजार को भी मिलेगा। अगर भारतीय रिजर्व बैंक भी ब्याज दरों में कटौती करता है, तो बाजार में और भी उछाल देखने को मिल सकता है। शेयर बाजार में यह तेजी दर्शाती है कि ग्लोबल और डोमेस्टिक फंडामेंटल्स के मेल से भारतीय निवेशकों के लिए बेहतर अवसर बन रहे हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें