बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक महीने पहले

गरीबों को महंगी बिजली से राहत, यूपी सरकार ने दिया अनुदान

Blog Image

गरीबो को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के साथ-साथ यूपी सरकार अब उनको बिजली बिल में भी छूट देने जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने गरीबों को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए अनुदान देने का निर्णय किया है। आपको बता दें कि 6.50 रूपये यूनिट वाली बिजली पर 3.50 रूपये सब्सिडी सरकार ने दी हैं। जिसके कारण बीपीएल परिवारों को अब प्रति यूनिट बिजली पर 3.50 रूपये तक की छूट मिलेंगी।

सरकार ने दिया 54 प्रतिशत अनुदान 

यूपी सरकार ने लगभग 54 प्रतिशत का अनुदान दिया है। इस अनुदान से अब गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को तीन रूपये यूनिट बिजली मिलेगी। महंगी बिजली से राहत देने के लिए सरकार अपने खजाने से 15 करोड़ से अधिक रूपये खर्च करेगी।  

किसानों को भी मिलेगी राहत 

यूपी सरकार बीपीएल परिवारों के अतिरिक्त अन्य किसानों को भी बिजली बिल में राहत दी है। किसानों को महंगी बिजली बिल से राहत देने के लिए सरकार 2. 70 रूपये तक सब्सिडी देंगी। इसमें सबसे महत्वपूर्ण अगर मीटर नहीं लगा है तो इसके लिए भी सरकार 435 रूपये हर महीने अनुदान दे रही है। सिंचाई के लिए सस्ती बिजली आसानी से किसानों को मिल सके, इसके लिए सरकार प्रति माह 600 रूपये अनुदान देंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में यूपी में बिजली आपूर्ति की औसत लागत प्रति यूनिट के हिसाब से 7 रूपये से अधिक है। सरकार ने अन्य उद्योगों के लिए भी अनुदान देकर महंगी बिजली से राहत दी है। 

अन्य ख़बरें