बड़ी खबरें
पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के तौर पर वाराणसी में बनेगा यूपी का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम। 400 करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम में 30 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी। यूपी के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के लिए कंपनी चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने निविदा प्रक्रिया में भाग ले रही कंपनियों से बातचीत शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आने वाले 1 सप्ताह के अंदर ये पूरी प्रक्रिया निपटा ली जाएगी। जिसके बाद जुलाई के महीने में पीएम नरेंद्र मोदी इस क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रख सकते हैं।
स्टेडियम के निर्माण की सभी तैयारियां पूरी-
अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सप्ताह से स्टेडियम के निर्माण के लिए कंपनी का चयन पूरा हो जाएगा। यूपीसीएल, सिविल एविएशन, प्रदूषण और वन विभाग से पेड़ों की कटाई और पौध रोपड़ की एनओसी भी मिल जाएगी। यूपीसीए के CEO अंकित चटर्जी का कहना है कि स्टेडियम के निर्माण की लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है, स्टेडियम के निर्माण के लिए डिजाइन तैयार हो गया है और अब इसे जल्द ही सरकार के सामने प्रस्तुत करके फाइनल मुहर लगा दी जाएगी।
कहां बनेगा स्टेडियम-
आपको बता दें कि राजातालाब तहसील के बंजारी में करीब 400 करोड़ की लागत से 30 हजार लोगों की क्षमता वाला स्टेडियम 2024 में बनकर तैयार हो जाएगा। निर्माण के लिए आर्थिक बोली की अंतिम तिथि 12 जून की थी। बोली लगाने वाली कंपनी के दस्तावेज और उनके अनुभव को जांचने के बाद 10 दिन के बाद किसी एक एजेंसी को निर्माण का कार्य सौंप दिया जाएगा। प्रदेश सरकार की तरफ से जारी किए गए बजट में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को इसी वित्तीय वर्ष में शामिल किया गया है। स्टेडियम के निर्माण के लिए खर्च होने वाले 400 करोड़ रुपये की व्यवस्था पहले से ही केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश सरकार करके चल रही है। स्टेडियम का प्लान और डिजाइन अंतर्राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 15 June, 2023, 3:44 pm
Author Info : Baten UP Ki