बड़ी खबरें
लखनऊ में अब LDA के फ्लैट खरीदना होगा और आसान। अवंटियों को LDA अब कीमत का 35 फीसदी भुगतान होते ही कब्जा दे देगा। वहीं बाकी बची 65 फीसदी रकम का भुगतान आवंटी को 10 साल की आसान किस्तों में करना होगा। अभी तक LDA, 2 साल में ही पूरा भुगतान जमा कराता था। इस योजना से LDA अपने खाली पड़े 28 लाख से 70 लाख रुपय के फ्लैट्स को बेच सकेगा।
कहां-कहां पर मिलेंगे LDA फ्लैट-
LDA के गोमती नगर पारिजात, रायबरेली रोड, कानपुर रोड, आशियाना, अलीगंज, जानकीपुरम, सीतापुर रोड के जनेश्वर इन्क्लेव योजना, सरगम अपार्टमेंट, रतन लोक अपार्टमेंट, सरयू अपार्टमेंट,सोपान इन्क्लेव, सृजन अपार्टमेंट, शारदा अपार्टमेंट, आधार अपार्टमेंट, सुल्तानपुर रोड के सीजी सिटी अपार्टमेंट, दीपशिखा अपार्टमेंट, अलीगंज में सृजन अपार्टमेंट में अब भी 1840 फ्लैट खाली हैं। जिनको पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत बेचा जा रहा है। जल्द ही बल्क सेल में ऐशबाग हाइट्स के 900 फ्लैट्स को शामिल किया जाएगा। अब LDA कुल 2740 फ्लैट को इस स्कीम के तहत बेचेगा। LDA पहले 10 वर्षों तक आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा देता था जिसे उसने बंद कर दिया था। ऐसे में आवटियों को बैंक से लोन के लिए परेशान होना पड़ता था। LDA की इस स्कीम से लखनऊ में मकान खरीदने वालों को सुविधा मिलेगा।
LDA के वित्तीय विभाग ने तैयार की स्कीम-
LDA के वित्तीय विभाग ने ये स्कीम तैयार की है जिसमें 10 साल में फ्लैट को बेचने का प्रस्ताव बनाया है। इस स्कीम में आवंटी को पंजीकरण के समय फ्लैट की कीमत का 10 फीसदी जमा करना होगा। इसके बाद उसे 25 फीसदी की रकम आवंटन के बाद देना होगा। ऐसे में कुल 35 फीसदी धनराशि जमा करने पर कब्जा मिल जाएगा। इसके बाद शेष धनराशि 10 वर्षों में साधारण ब्याज पर आसान किस्तों में जमा करनी होगी। आवेदन करने के लिए LDA के पोर्टल WWW.ldaonline.co.in पर जाकर सभी जानकारियां ली जा सकती है।
Baten UP Ki Desk
Published : 1 August, 2023, 10:40 am
Author Info : Baten UP Ki