बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

लखनऊ में 100 करोड़ से अधिक की लागत से बनेगा नया स्टेडियम

Blog Image

प्रदेश की राजधानी में नगर निगम एक और स्टेडियम की कर रहा है। जिसके लिए नगर निगम के द्वारा कई जगहों पर जमीन भी तलाशी जा रही है। शनिवार को महापौर सुषमा खर्कवाल ने सभी अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि लखनऊ में बनने वाले नए स्टेडियम के लिए जल्द ही जमीन की तलाश की जाए। 

नगर निगम ने 32 करोड़ देने कि की घोषणा-

लखनऊ में अभी तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम, इकाना के अलावा कोई अन्य बड़ा स्टेडियम नहीं है। इस वजह से खेलों के आयोजन में दिक्कतें होती हैं। जिसको देखने हुए नगर निगम ने नए स्टेडियम के निर्मीण का फैसला लिया है। इस स्टेडियम के निर्माण पर 100 करोड़ से अधिक का खर्च आएगा। स्टेडियम के निर्माण के लिए नगर निगम ने अपनी पूरी विकास निधि 32 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इसके अलावा पार्षदों की निधि में भी कटौती की जाएगी। 15वें वित्त और अवस्थापना से भी बजट लिया जाएगा। 

केडी सिंह बाबू स्टेडियम से बड़ा होगा नया स्टेडियम-

बता दे कि शनिवार को चौक स्टेडियम में क्रिकेट मैच का शुभारंभ करने पहुंची महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की मौजूदगी में स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के लिए जमीन तलाशने की जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त ललित कुमार को दी गई है। फिलहाल बिजनौर रोड पर 120 बीघा जमीन नगर निगम की रिक्त मिली है। इसके अलावा कुछ अन्य जगहों पर भी जमीन की तलाश की जा रही है। स्टेडियम केडी सिंह बाबू से बड़ा बनाया जाएगा जबकि यह इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम से छोटा होगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें