बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में नाथ कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण में 15.64 किलोमीटर सड़कों के निर्माण की मंजूरी मिल गई है। इस पर 43.09 करोड़ रुपये व्यय होंगे। सड़कों का निर्माण होने के बाद नाथ मंदिरों तक श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम हो जाएगा और इससे पर्यटकों के भी आने की संभावनाएं बढ़ जाएगी।
43.09 करोड़ की लागत से होगा सड़कों का निर्माण-
आपको बता दे कि हाल ही में लोक निर्माण विभाग ने नगर निगम के अभियंताओं के साथ सर्वे करके नाथ कॉरिडोर की सड़कों के एस्टीमेट तैयार करके उसे मुख्यालय में मंजूरी के लिए भेजा गया था। इसके बाद व्यय वित्त समिति की ओर से एस्टीमेट को मंजूरी मिल गई है। अब नाथ कॉरिडोर परियोजना के तहत सड़कों का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण किया जाएगा। प्रथम चरण में 15.64 किलोमीटर सड़कों के निर्माण की मंजूरी मिली है और इस निर्माण में करीब 43.09 करोड़ रुपये व्यय खर्च होगा।
नाथ कॉरिडोर परियोजना के तहत बरेली के सातों नाथ मंदिरों को एक कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। इस परियोजना में मंदिरों के जीर्णोद्धार, आसपास के क्षेत्रों के विकास और सड़कों के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का कार्य शामिल है और बजट जारी होते ही निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 7 December, 2023, 1:07 pm
Author Info : Baten UP Ki