बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 5 दिन पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 5 दिन पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 5 दिन पहले

43.09 करोड़ की लागत से नाथ कॉरिडोर की सड़कों का होगा निर्माण

Blog Image

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में नाथ कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण में 15.64 किलोमीटर सड़कों के निर्माण की मंजूरी मिल गई है। इस पर 43.09 करोड़ रुपये व्यय होंगे। सड़कों का निर्माण होने के बाद नाथ मंदिरों तक श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम हो जाएगा और इससे पर्यटकों के भी आने की संभावनाएं बढ़ जाएगी।  

 43.09 करोड़ की लागत से  होगा सड़कों का निर्माण-

आपको बता दे कि हाल ही में लोक निर्माण विभाग ने नगर निगम के अभियंताओं के साथ सर्वे करके नाथ कॉरिडोर की सड़कों के एस्टीमेट तैयार करके उसे मुख्यालय में मंजूरी के लिए भेजा गया था। इसके बाद व्यय वित्त समिति की ओर से एस्टीमेट को मंजूरी मिल गई है। अब नाथ कॉरिडोर परियोजना के तहत सड़कों का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण किया जाएगा। प्रथम चरण में 15.64 किलोमीटर सड़कों के निर्माण की मंजूरी मिली है और इस निर्माण में करीब 43.09 करोड़ रुपये व्यय खर्च होगा।

नाथ कॉरिडोर परियोजना के तहत बरेली के सातों नाथ मंदिरों को एक कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। इस परियोजना में मंदिरों के जीर्णोद्धार, आसपास के क्षेत्रों के विकास और सड़कों के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का कार्य शामिल है और बजट जारी होते ही निर्माण का कार्य  शुरू कर दिया जाएगा।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें