बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे 2 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव 2 घंटे पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक 2 घंटे पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर 2 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा 2 घंटे पहले

झांसी में बनेंगी मिसाइलें, डिफेंस कॉरिडोर में पहले कारखाने का निर्माण 20 सितंबर से होगा शुरू

Blog Image

यूपी के झांसी में डिफेंस कॉरिडोर के पहले कारखाने का निर्माण 20 सितंबर से शुरू होने वाला है।  इसमें सबसे पहले भारत डायनामिक्स लिमिटेड यानी BDLमिसाइल बनाने की यूनिट लगाने जा रहा है। इसका ढांचा 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद बीडीएल यहां मिसाइलें बनाना शुरू कर देगी। माना जा रहा है  कि ढ़ांचा बनने के बाद 2025 तक यहां मिसाइले बनने लगेंगी।  BDL को करीब 22  महीने पहले जमीन दी गई थी, लेकिन कंपनी अब काम शुरू करने जा रही है। 

455 एकड़ जमीन में  बनेगी बीडीएल की यूनिट-

आपको बता दें कि रक्षा मंत्रालय की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड को 17 नवंबर 2021 को  डिफेंस कॉरिडोर में 455 एकड़ जमीन दी गई थी। यह जमीन गरौठा तहसील के एरच व गेंदा कूबला गांव में स्थित है। बीडीएल यहां 400 करोड़ रुपये का निवेश कर मिसाइलें बनाने की यूनिट लगाएगी। यूनिट की आधारशिला 19 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी। लेकिन यूनिट का निर्माण 20 सितंबर से शुरू हो रहा है। ढांचा बनाने में 158 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। जिस कंपनी को ढांचा बनाने का ठेका दिया गया है उसे 18 महीने में काम काम पूरा करना होगा।

28 बिल्डिंग बनाई जाएंगी-

भारत डायनामिक्स लिमिटेड के कारखाने में कुल 28 अलग-अलग बिल्डिंग बनाई जाएंगी, जिनमें अलग-अलग उपयोग की मशीनें लगाई जाएंगी। इसके अलावा कर्मचारियों के आवास भी बनाए जाएंगे। सड़क व चारदीवारी का निर्माण भी किया जाएगा। इसके साथ ही पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। गौरतलब है कि पिछले साल झांसी दौरे पर आए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि यहां डिफेंस कॉरिडोर में  एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल बनेंगी।

18 महीने में  तैयार करना होगा ढांचा- 

उद्योग उपायुक्त मनीष चौधरी ने बताया है कि डिफेंस कॉरिडोर में बीडीएल के कारखाने को बनाने के लिए ठेका हो चुका है। 20 सितंबर से कारखाने का निर्माण शुरू हो जाएगा। 18 माह में कारखाने का ढांचा बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद बीडीएल उत्पादन शुरू कर देगी। यह पहली यूनिट की स्थापना होगी।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें