बड़ी खबरें
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन सहित यूपी के कई रेलवे स्टेशनों पर अब यात्रियों को सस्ता मिनरल वाटर उपलब्ध होगा। उत्तर रेलवे प्रशासन चारबाग रेलवे स्टेशन एवं वाराणसी जंक्शन पर 15 -15 वाटर वेंडिंग मशीनें लगा रहा है। इन मशीनों से यात्रियों को बिना बोतल दो रुपये में 300 एमएल मिनरल वाटर मिलेगा। बोतल लेने पर तीन रुपये देने पड़ेंगे। एक सप्ताह में यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
चारबाग आने वाले एक लाख यात्रियों को होगी सुविधा-
इससे पहले, 2016-17 में भी चारबाग रेलवे स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगी थीं। लेकिन बाद में इन्हें बंद कर दिया गया था। अब रेलवे प्रशासन खुद इन मशीनों को लगा रहा है। आपको बता दें कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुल नौ प्लेटफॉर्म हैं, जिन पर दो-दो मशीनें लगाई जाएंगी। इससे रेलवे स्टेशन पर रोजाना आने-जाने वाले करीब एक लाख यात्रियों को राहत मिलेगी।
वाटर वेंडिंग मशीनें बंद होने की वजह-
चारबाग रेलवे स्टेशन पर 2016-17 में लगाई गई वाटर वेंडिंग मशीनों को 2019 में बंद कर दिया गया था। इसका कारण यह था कि इन मशीनों को ऑपरेट करने वाले ठेकेदारों ने रेलवे स्टेशन प्रशासन को बिजली का भुगतान नहीं किया। इससे बिजली की उपलब्धता रोक दी गई थी।आईआरसीटीसी, ठेकेदार और रेलवे प्रशासन के बीच कई चरणों में बात हुई, लेकिन समाधान नहीं निकला। उसी दरम्यान कोविड-19 महामारी के कारण मामला ठप हो गया।
ठेके पर दी जाएंगी वाटर वेंडिंग मशीनें-
नई व्यवस्था में अब उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन वाटर वेंडिंग मशीनों को ठेकेदारों को देगा। पेयजल उपलब्धता, साफ-सफाई और आपूर्ति की दिक्कतें दूर करने का काम ठेकेदार देखेगा। इन सब पर रेलवे को अलग से खर्च नहीं करना होगा। ठेकेदारों को जहां पेयजल की उपलब्धता, साफ-सफाई और आपूर्ति की दिक्कतें दूर करनी होंगी। वहीं रेलवे को इन सब परअलग से खर्च नहीं करना होगा और यात्रियों को सस्ता और शुद्ध पानी मिलेगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 7 October, 2023, 11:24 am
Author Info : Baten UP Ki