बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

लखनऊ के चारबाग सहित इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा दो रुपए में मिनरल वाटर

Blog Image

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन सहित यूपी के कई रेलवे स्टेशनों पर अब यात्रियों को सस्ता मिनरल वाटर उपलब्ध होगा। उत्तर रेलवे प्रशासन चारबाग रेलवे स्टेशन एवं वाराणसी जंक्शन पर 15 -15 वाटर वेंडिंग मशीनें लगा रहा है। इन मशीनों से यात्रियों को बिना बोतल दो रुपये में 300 एमएल मिनरल वाटर मिलेगा। बोतल लेने पर तीन रुपये देने पड़ेंगे। एक सप्ताह में यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

चारबाग आने वाले एक लाख यात्रियों को होगी सुविधा-

इससे पहले, 2016-17 में भी चारबाग रेलवे स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगी थीं। लेकिन बाद में इन्हें बंद कर दिया गया था। अब रेलवे प्रशासन खुद इन मशीनों को लगा रहा है। आपको बता दें कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुल नौ प्लेटफॉर्म हैं, जिन पर दो-दो मशीनें लगाई जाएंगी। इससे रेलवे स्टेशन पर रोजाना आने-जाने वाले करीब एक लाख यात्रियों को राहत मिलेगी।

 वाटर वेंडिंग मशीनें बंद होने की वजह-

चारबाग रेलवे स्टेशन पर 2016-17 में लगाई गई वाटर वेंडिंग मशीनों को 2019 में बंद कर दिया गया था। इसका कारण यह था कि इन मशीनों को ऑपरेट करने वाले ठेकेदारों ने रेलवे स्टेशन प्रशासन को बिजली का भुगतान नहीं किया। इससे बिजली की उपलब्धता रोक दी गई थी।आईआरसीटीसी, ठेकेदार और रेलवे प्रशासन के बीच कई चरणों में बात हुई, लेकिन समाधान नहीं निकला। उसी दरम्यान कोविड-19 महामारी के कारण मामला ठप हो गया।

ठेके पर दी जाएंगी वाटर वेंडिंग मशीनें-

नई व्यवस्था में अब उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन वाटर वेंडिंग मशीनों को ठेकेदारों को देगा। पेयजल उपलब्धता, साफ-सफाई और आपूर्ति की दिक्कतें दूर करने का काम ठेकेदार देखेगा। इन सब पर रेलवे को अलग से खर्च नहीं करना होगा। ठेकेदारों को जहां पेयजल की उपलब्धता, साफ-सफाई और आपूर्ति की दिक्कतें दूर करनी होंगी। वहीं रेलवे को इन सब परअलग से खर्च नहीं करना होगा और यात्रियों को सस्ता और शुद्ध पानी मिलेगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें