बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

लखनऊ के चारबाग सहित इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा दो रुपए में मिनरल वाटर

Blog Image

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन सहित यूपी के कई रेलवे स्टेशनों पर अब यात्रियों को सस्ता मिनरल वाटर उपलब्ध होगा। उत्तर रेलवे प्रशासन चारबाग रेलवे स्टेशन एवं वाराणसी जंक्शन पर 15 -15 वाटर वेंडिंग मशीनें लगा रहा है। इन मशीनों से यात्रियों को बिना बोतल दो रुपये में 300 एमएल मिनरल वाटर मिलेगा। बोतल लेने पर तीन रुपये देने पड़ेंगे। एक सप्ताह में यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

चारबाग आने वाले एक लाख यात्रियों को होगी सुविधा-

इससे पहले, 2016-17 में भी चारबाग रेलवे स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगी थीं। लेकिन बाद में इन्हें बंद कर दिया गया था। अब रेलवे प्रशासन खुद इन मशीनों को लगा रहा है। आपको बता दें कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुल नौ प्लेटफॉर्म हैं, जिन पर दो-दो मशीनें लगाई जाएंगी। इससे रेलवे स्टेशन पर रोजाना आने-जाने वाले करीब एक लाख यात्रियों को राहत मिलेगी।

 वाटर वेंडिंग मशीनें बंद होने की वजह-

चारबाग रेलवे स्टेशन पर 2016-17 में लगाई गई वाटर वेंडिंग मशीनों को 2019 में बंद कर दिया गया था। इसका कारण यह था कि इन मशीनों को ऑपरेट करने वाले ठेकेदारों ने रेलवे स्टेशन प्रशासन को बिजली का भुगतान नहीं किया। इससे बिजली की उपलब्धता रोक दी गई थी।आईआरसीटीसी, ठेकेदार और रेलवे प्रशासन के बीच कई चरणों में बात हुई, लेकिन समाधान नहीं निकला। उसी दरम्यान कोविड-19 महामारी के कारण मामला ठप हो गया।

ठेके पर दी जाएंगी वाटर वेंडिंग मशीनें-

नई व्यवस्था में अब उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन वाटर वेंडिंग मशीनों को ठेकेदारों को देगा। पेयजल उपलब्धता, साफ-सफाई और आपूर्ति की दिक्कतें दूर करने का काम ठेकेदार देखेगा। इन सब पर रेलवे को अलग से खर्च नहीं करना होगा। ठेकेदारों को जहां पेयजल की उपलब्धता, साफ-सफाई और आपूर्ति की दिक्कतें दूर करनी होंगी। वहीं रेलवे को इन सब परअलग से खर्च नहीं करना होगा और यात्रियों को सस्ता और शुद्ध पानी मिलेगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें