बड़ी खबरें

दिल्ली में पीएम मोदी की चुनावी रैली में पहुंचे सिंगापुर के उच्चायुक्त, भगवा गमछा डाल कर पोस्ट की तस्वीर 5 घंटे पहले स्वाती मालीवाल केस में विभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा 5 घंटे पहले IPL 2024 का गणित, CSK बाहर, RCB प्लेऑफ में पहुंची, आज RR-SRH में से कोई एक टॉप-2 में करेगा फिनिश 5 घंटे पहले यूपी में पहली बार चुनाव में कोई बाहुबली नहीं, कभी एक साथ थे 16 विधायक-सांसद 5 घंटे पहले AI और साइबर सिक्योरिटी से कर सकेंगे पार्ट टाइम M.Tech, लखनऊ विश्वविद्यालय में अब 5 विषयों में पार्ट टाइम M.Tech की सुविधा 5 घंटे पहले पांच साल में लखनऊ आज सबसे गर्म, 45 डिग्री अधिकतम तापमान, अभी चलती रहेगी हीटवेव 5 घंटे पहले एम्स (AIIMS) रायपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 45 वर्ष, 65 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी 5 घंटे पहले रेलवे में ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 37 वर्ष, सैलरी 2 लाख से ज्यादा 5 घंटे पहले यूपी के 14 लोकसभा क्षेत्रों में कल सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, उल्लंघन के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई 4 घंटे पहले प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की सभा में मची भगदड़, कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर घुसे अंदर 2 घंटे पहले प्रतापगढ़ में सीएम योगी की जनसभा, कहा- सपा और कांग्रेस लगाना चाहती है औरंगजेब का जजिया कर 2 घंटे पहले

एयरपोर्ट की तरह यूपी के कई शहरों में बनेंगे बसपोर्ट, जानिए लखनऊ में कहां बनेगा बसपोर्ट

Blog Image

उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब उनको सरकारी बस स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।सरकारी बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। योगी सरकार राजधानी लखनऊ सहित चार शहरों में एयरपोर्ट की तरह बसपोर्ट बनाएगी। जहां यात्रियों को उच्च स्तरीय लग्जरी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी।

कहां-कहां बनेंगे बसपोर्ट-

यूपी के गाजियाबाद, कौशांबी, प्रयागराज और लखनऊ में बसपोर्ट बनाने के लिए परिवहन विभाग ने विकासकर्ता कंपनी का चयन कर लिया है। इन शहरों में मौजूद बस स्टेशनों को उच्चीकृत कर उन्हें बसपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स लिमिटेड को बस स्टेशनों को बसपोर्ट में परिवर्तित करने का जिम्मा सौंपा गया है। इन बस पोर्टों को तैयार होने में तीन से चार साल का समय लगेगा। प्रदेश सरकार के साथ निजी सार्वजनिक सहभागिता यानी PPP मॉडल के आधार पर बसपोर्ट बनाए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यानी UPSRTC के आधीन इन बस स्टेशनों को विकसित किए जाने के बाद उनके संचालन एवं देखरेख का काम निजी कंपनी करेगी। परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक बसपोर्ट परियोजना  के तहत पहली बार बस अड्डे पर एयरपोर्ट  जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। राजधानी लखनऊ स्थित विभूति खंड के बस अड्डे  के अलावा कौशांबी, गाजियाबाद व प्रयागराज में बसपोर्ट बनाए जाएंगे। इन सभी बसपोर्ट में एयर कंडीशनर वेटिंग लाउंज, टर्मिनल की तरह बसों की लाइव लोकेशन, रूट व टाइम चार्ट बनेगा। साथ ही सभी बसपोर्ट में फूड जंक्शन  और टिकट व्यवस्था भी होगी। बसपोर्ट में यात्रियों की खरीदारी के  लिए वातानुकूलित दुकान, एटीएम, मेडिकल स्टोर  सहित अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

लखनऊ के बसपोर्ट पर लगभग 500 करोड़ रुपए होंगे खर्च-

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन निगम ने इसी साल जून में  ही पीपीपी माडल पर गाजियाबाद के कौशाम्बी, कानपुर सेन्ट्रल, वाराणसी कैंट, सिविल लाईन्स प्रयागराज, राजधानी लखनऊ के विभूतिखण्ड गोमतीनगर, मेरठ, आगरा के ट्रांसपोर्ट  नगर व ईदगाह बस स्टेशनों के साथ ही आगरा फोर्ट, अलीगढ़, मथुरा के पुराने स्टेशन, गाजियाबाद, गोरखपुर चारबाग बस स्टेशन, जीरो रोड डिपो प्रयागराज, अमौसी लखनऊ, साहिबाबाद,अयोध्या सहित 18 बस अड्डों को निजी क्षेत्र के जरिए विकसित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी  दी थी।  प्रदेश सरकार की योजना के मुताबिक इन सरकारी बस स्टेशनों को मांल की तरह संवारा जाएगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें