बड़ी खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। पीएम काशी सहित पूर्वांचल की जनता को कई विकास परक योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी के काशी आगमन पर पूरी काशी को भव्य रूप में सजाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान G20 के दौरान की गई सजावट की तरह ही पूरी काशी को तैयार किया जाएगा। योगी ने कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी सावन के पावन महीने में काशी आ रहे हैं। पीएम मोदी का ऐसा स्वागत होना चाहिए जिसका संदेश दुनिया भर में जाए। सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय काशी प्रवास की तैयारियों की समीक्षा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी जनसभा से पहले 12110 करोड़ रुपए की 29 परियोजनाओं की सौगात देंगे।
योगी ने की तैयारियों की समीक्षा-
मोदी ने वाराणसी दौरे की सीएम योगी ने तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है उन्होंने कहा कि दो दिनों तक काशी में प्लास्टिक मुक्त काशी अभियान चलाया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, विकास प्राधिकरण एवं NHI के अभियंताओं से कहा है कि सभी सड़कों को अभियान चलाकर गड्ढा मुक्त किया जाए। योगी ने पिछले दिनों बिजली कटौती की शिकायत पर बिजली निगम के अधिकारियों को चेतावनी देकर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम के साथ ही सावन मास में वाराणसी में निर्बाध आपूर्ति विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सीएम ने कहा कि जनसभा में शामिल होने वाले सरकार योजनाओं के लाभार्थियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए।
आपको बता दें कि मोदी अपने इस दौरे पर यूपी के दूसरे और पूर्वांचल के पहले सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल एंड टेक्नोलॉजी यानी (CIPET) का लोकार्पण करेंगे। सिपेट न सिर्फ कंपनियों को स्किल्ड मैनवापर देगा बल्कि पूर्वांचल के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार दिलाने में मददगार साबित होगा। पढ़ाई और प्रशिक्षण के बाद लगभग 85 फीसदी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। 40.10 करोड़ की लागत से करीब 10 एकड़ में सिपेट का निर्माण हुआ है।
Baten UP Ki Desk
Published : 5 July, 2023, 5:04 pm
Author Info : Baten UP Ki