बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी, 2024 विधानसभा चुनाव में जीत को दी गई है चुनौती 17 घंटे पहले वक्फ कानून पर 'सुप्रीम' सुनवाई: सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन का समय, अगली तारीख तक यथास्थिति बनी रहेगी 17 घंटे पहले तमिलनाडु के मंदिरों में चढ़ा 1,000 किलो सोना पिघलाया गया, छड़ों में बदलकर किया गया निवेश 17 घंटे पहले लखनऊ में शाम को बदला मौसम:धूल भरी आंधी आई; शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी, बादल छाए 17 घंटे पहले

यूपी में एक्सप्रेसवे किनारे बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, विकसित होंगे फार्मा और टेक्सटाइल पार्क

Blog Image

उत्तर प्रदेश में इन दिनों औघोगिक क्षेत्र में काफी काम हो रहा है। प्रदेश में बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण काफी तेज गति से हो रहा है। साथ ही साथ किनारे में औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने की तैयारी भी है। अब खबर सामने आई है कि इसके आसपास फार्मा और टेक्सटाइल पार्क विकसित किए जाएंगे। ऐसा करने के पीछे यह सोच है कि पार्क एक्सप्रेसवे के नजदीक रहेगा तो इससे निवेशक आसानी से आ सकेंगे।

हापुड़ और हरदोई से गुजरेगा एक्सप्रेसवे

सरकार का प्लान है कि एक्सप्रेसवे बनने के दौरान ही जिले में उद्योगों को और विकसित किया जाए। गंगा एक्सप्रेसवे हापुड़ और हरदोई से गुजरेगा। हापुड़ में फार्मा पार्क बनाने की योजना है, जबकि हरदोई में टेक्सटाइल पार्क विकसित होने है। गंगा एक्सप्रेसवे के नजदीक वाले इलाकों में कई तरह के उद्योग लगने है। सरकार यहां इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग संस्थान और चिकित्सा संस्थान भी खोलने की योजना बना रही है। एक्सप्रेसवे का परियोजना पीपीपी के तहत काम हो रहा है। इसे साल 2025 के शुरुआत तक पूरा होना जरूरी है।

यूपी को टेक्सटाइल हब बनाने की मुहिम तेज

उत्तर प्रदेश में कपड़ा उद्योग सालों से चला आ रहा है। इसी क्रम में अब यूपी के टेक्सटाइल इंडस्ट्री को ग्लोबल हब बनाने की तैयारी की जा रही है। इससे देश के टेक्सटाइल सेक्टर को और मजबूती मिलेगी। पीएम मित्र योजना के तहत अब लखनऊ और हरदोई में इसका शुभारंभ हो रहा है। एक हज़ार एकड़ से ज्यादा ज़मीन में फैले इस टेक्सटाइल पार्क से स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलगी तो वहीँ रोजगार के कई अवसर भी पैदा होंगे।

सरकार के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हथकरघा और वस्त्र उद्योग विभाग ने 7500 करोड़ निवेश के साथ 5 साल में 5 करोड़ रोजगार के अवसर मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।  

अन्य ख़बरें