बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश मे 19 फरवरी को होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से पहले युवाओं को प्रदेश में सृजित होने वाले रोजगारों से जुड़े अवसरों की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने खास व्यवस्था की है। सेवानिवृत्त अधिकारियों और वरिष्ठ शिक्षाविदों का एक समूह गठित किया गया है जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 और जीबीसी@4 के विविध आयामों से युवाओं का परिचय करायेगा। इसके लिए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के 12, भारतीय पुलिस सेवा के 04 और भारतीय वन सेवा के 07 अधिकारियों एवं19 शिक्षाविदों सहित की 42 सदस्यीय टीम गठित की है।
युवाओं से संवाद करेगी टीम-
आगामी 17-18 फरवरी को यह टीम अलग-अलग विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में युवाओं से संवाद कर नौकरी/रोजगार/सेवायोजन से जुड़ी उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करेगी, साथ ही, युवाओं के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के संबंध में जागरूक करेगी। सीएम योगी ने टीम को संबोधित करते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स समिट और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जैसे प्रयास केवल उद्यमियों के लिए नहीं हैं, अपितु इसके केंद्र में हमारा युवा वर्ग है। इसका सबसे ज्यादा लाभ युवाओं को ही होगा। उद्योग लगेंगे तो रोजगार के अवसर सृजित होंगे और इसका सीधा लाभ हमारे युवा को होगा। हम अपने युवाओं का कौशल उन्नयन भी कर रहे हैं और उनके लिए रोजगार के अवसर भी बना रहे हैं।
युवाओं को दी जाए योजनाओं की जानकारी-
सीएम योगी ने कहा कि किसी भी योजना की सफलता के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि वह योजना जिसके लिए बनाई गई है, उसे उसकी जानकारी हो। अच्छी योजनाएं जागरूकता के अभाव में असफल हो जाती हैं। इसलिए सरकार, इंडस्ट्री और शिक्षण संस्थाओं के बीच सतत संवाद और संपर्क महत्वपूर्ण है। इस उद्देश्य से राज्य सरकार आप सभी अनुभवी अधिकारियों और शिक्षाविदों का सहयोग ले रही है।आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न नीतियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश में वृहद पूंजी निवेश आकर्षित किये जाने की योजनाओं की जानकारी दें। भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं से उनका परिचय कराएं।
Baten UP Ki Desk
Published : 16 February, 2024, 3:19 pm
Author Info : Baten UP Ki