बड़ी खबरें

PM मोदी रूस हुए रवाना, आज राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे मुलाकात, कल BRICS समिट में लेंगे हिस्सा 56 मिनट पहले भारत सरकार सिखाएगी डिजिटल अरेस्ट से बचने के तरीके, स्टूडेंट्स, कर्मचारियों-अधिकारियों को भी दी जाएगी साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग 56 मिनट पहले सीएम योगी आज डायबिटिक सेंटर समेत कई परियोजनाओं की देंगे सौगात, SGPGI लखनऊ में 4 नई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ 55 मिनट पहले मिल्कीपुर उपचुनाव मामले में बढ़ी सरगर्मी, लखनऊ में गोरखनाथ बाबा ने CM योगी से की मुलाकात 55 मिनट पहले अमेरिका को हथियार बेचने वाला पहला राज्य होगा यूपी, 100 साल बाद यहां से फिर निकलेगी 1.1 KG वजनी वेब्ले-455 रिवॉल्वर 55 मिनट पहले यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, नया कनेक्शन लेना या फिर से जुड़वाना हुआ सस्ता, 18 प्रतिशत घटीं दरें 54 मिनट पहले भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए केन विलियम्सन, सीरीज में 1-0 से आगे है कीवी टीम 54 मिनट पहले यूपी आंगनवाड़ी में 497 पदों पर भर्ती निकली, 12वीं पास को मौका, 35 साल है एज लिमिट 54 मिनट पहले थर्मल पावर कॉपरेशन में निकली भर्ती, 40 हजार रुपये वेतन के साथ मिलेगी आवास और अन्य सुविधाएं 53 मिनट पहले यूपीएससी सीडीएस का अंतिम परिणाम जारी, अंतिम चयन सूची में 237 अभ्यर्थियों के नाम 53 मिनट पहले

दीपावली पर स्पेशल बसें चलाने वाले चालक और परिचालक को मिलेगा आर्थिक लाभ

Blog Image

दीपावली पर चालक और परिचालकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालक व परिचालकों को विशेष आर्थिक लाभ मिलने वाला है। रोडवेज प्रबंधन ने कम संसाधनों में अधिक यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत चालक व परिचालक को दीपावली स्पेशल बस का संचालन करने पर 44 सौ रुपये अतिरिक्त राशि दी जाएगी।

300 किलो. बस चलाने पर मिलेगी 4400 राशि- 

दरअसल, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालक व परिचालकों को विशेष आर्थिक लाभ मिलने वाला है। पिछले मुकाबले इस साल परिवहन निगम ने चालक और परिचालक की आय में बढ़ोतरी की है। इस साल चालक और परिचालक को दीपावली स्पेशल बस का संचालन करने पर 4 हजार 4 सौ रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। इससे पहले दीपावली पर स्पेशल बस का संचालन करने पर चालक व परिचालक को तीन हजार रुपये अतिरिक्त राशि दी जाती थी। लेकिन इस साल रोडवेज प्रबंधन ने कम संसाधनों में अधिक यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत चालक व परिचालक को दीपावली स्पेशल बस का संचालन करने पर 4 हजार 4 सौ रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। यह राशि चालक व परिचालक को एक बार ही दी जाएगी।

चालक और परिचालक को मिलेगा आर्थिक लाभ-

आपको बता दे कि एक दिन में तीन सौ किमी से अधिक बस चलाने वाले चालक व परिचालक को 55 पैसे प्रति किमी अतिरिक्त राशि का भुगतान किया जाएगा। इससे चालक व परिचालकों को प्रोत्साहन मिलेगा और वे अधिक फेरे लगाने के लिए प्रेरित होंगे। इससे यात्रियों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, बसों की मरम्मत करने वाले कर्मचारी को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इससे बसों की मरम्मत जल्दी और अच्छी तरह से होगी। इससे यात्रियों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी। वहीं पुराने बसों को कंडम घोषित करने के बाद प्रदेश भर में रोडवेज के पास बसें कम हो गई हैं। मुरादाबाद में पांच सौ बसें के स्थान पर साढ़े तीन सौ बसें रह गई हैं। लंबे समय से परिचालक की भर्ती नहीं हुई है। ऐसे में मंडल में चार सौ परिचालक की आवश्यकता है। यह एक चिंताजनक बात है। परिचालक की कमी से रोडवेज की सेवा प्रभावित हो रही है। दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि होती है। इस दौरान परिचालक की कमी से यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि दीपावली पर यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि होती है। इस दौरान बसों की कमी पड़ जाती है। ऐसे में रोडवेज प्रबंधन ने कम संसाधनों में अधिक यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए यह योजना बनाई है। इस योजना से चालक व परिचालकों को भी आर्थिक लाभ होगा। इससे उनकी प्रोत्साहन बढ़ेगी और वे बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरित होंगे।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें