बड़ी खबरें

दिल्ली लाया जा रहा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर, अमेरिका से आ रही स्पेशल फ्लाइट आज होगी लैंड, 16 साल बाद भारत की गिरफ्त में 3 घंटे पहले देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:बिजली गिरने से UP में 4 और बिहार में 22 की मौत 3 घंटे पहले बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई 3 घंटे पहले लखनऊ में मूसलाधार बारिश से उफनाए नाले, आंधी से पोल और पेड़ उखड़े, कई फीडर से बिजली की सप्लाई बंद 3 घंटे पहले यूपी में 5 रूटों पर चलेंगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मैसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच समझौता हुआ, आरामदायक होगा सफर 3 घंटे पहले

जनेश्वर मिश्र पार्क में नज़र आएंगे डायनासोर, बनेगा Jurassic Park

Blog Image

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित एशिया के सबसे बड़े जनेश्वर मिश्र पार्क को और अधिक आकर्षक और मनोरम बनाने की तैयारी चल रही है। इस पार्क में जुरासिक पार्क का निर्माण होने के बाद मनो इसमें चार चांद लग जाएंगे। इस जुरासिक पार्क में डायनासोर, किंग कोंग, मैमथ के रियल साइज मॉडल लगाए जाएंगे। यह अत्याधुनिक सेंसरों से लैस होंगे। जिससे पार्क में आने वाले लोग डायनासोर के ब्रीथिंग इफेक्ट का भी आनंद ले सकेंगे। इसके निर्माण को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण विभाग ने पूरा खाका तैयार कर लिया है। इसी क्रम में एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए।

जुरासिक पार्क के निर्माण में पेड़-पौधों से छेड़छाड़ नहीं-

प्रेजेंटेशन के दौरान एलडीए वीसी ने अधिकारियों व कंपनी के जिम्मेदार लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इंद्रमणि त्रिपाठी ने जुरासिक पार्क के निर्माण में सिविल का कार्य कम से कम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पार्क में लगे पेड़ पौधों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करने की सख्त हिदायत दी है। जिससे पार्क में आने वाले लोगों को प्राकृतिक माहौल मिल सके। डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि जुरासिक पार्क के निर्माण के लिए कराए गए टेंडर की टेक्निकल बिड खोली जा चुकी है। तकनीकी मूल्यांकन के बाद जल्द ही काम शुरू करा दिया जाएगा। 

पार्क में आने वाले को मनोरंजन के साथ मिले शिक्षा-

इसके साथ ही जुरासिक पार्क के निर्माण को लेकर एलडीए वीसी ने अधिकारियों को कुछ और जरूरी निर्देश भी दिए हैं। इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि जुरासिक पार्क को इस तरह से विकसित किया जाए, कि यहां आने वाले लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षा भी प्राप्त हो सके। पार्क में आने वाले दर्शक डायनासोर की उत्पत्ति से लेकर इसके विलुप्त होने तक की पूरी कहानी से रूबरू हो सकें। इसके लिए सही स्थानों को चिन्हित करके वहां साइन बोर्ड लगाए जाने के भी निर्देश दिए  हैं, जिसमें डायनासोर से जुड़ी सभी जानकारी लिखी हों।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें