बड़ी खबरें
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में रक्षा एवं एयरोस्पेस के क्षेत्र में मिले निवेश प्रस्ताव में निवेशकों की बढ़ती रुचि को देखते हुए, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी (यूपीडा) ने डिफेंस कॉरिडोर के विस्तार पर प्रयास शुरू किया है। डिफेंस कॉरिडोर के छह नोड्स में से तीन लखनऊ ,कानपुर, अलीगढ़ में 400 हेक्टेयर औद्योगिक भूमि का दायरा बढ़ाया जाएगा। भूमि अधिग्रहण के लिए 31 अक्टूबर तक की मियाद तय करते हुए जिलों के जिलाधिकारियों की जवाबदेही तय कर दी गई है।
यूपीडा की बैठक में प्रस्ताव स्वीकृत-
यूपीडा की बैठक में स्वीकृत प्रस्ताव के तहत कानपुर में 200 हेक्टेयर, लखनऊ और अलीगढ़ में 100-100 हेक्टेयर भूमि या तो किसानों से सीधे खरीदी जाएगी या अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। 400 हेक्टेयर की बढ़ोतरी होने से डिफेंस कॉरिडोर की लैंड बैंक 2000 हेक्टेयर से अधिक पहुंच जाएगी। आपको बता दें कि डिफेंस कॉरिडोर के लिए अब तक 1620 हेक्टेयर का लैंड बैंक तैयार है। हालही में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के स्तर से की गई समीक्षा बैठक में इस दिशा में हुई प्रगति की जानकारी साझा की गई । अलीगढ़ नोड में अतिरिक्त भूमि प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा 104 हेक्टेयर भूमि का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। वहीं कानपुर में 260 हेक्टेयर का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। दोनों ही जिलों में भूमि प्राप्त करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 20 June, 2023, 3:15 pm
Author Info : Baten UP Ki