बड़ी खबरें

'स्वर्ण मंदिर में तैनात नहीं की गई थी एयर डिफेंस गन', भारतीय सेना ने दी जानकारी 2 दिन पहले वक्फ कानून पर कल फिर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अंतरिम राहत के लिए मजबूत मामला पेश करने की जरूरत 2 दिन पहले कर्नाटक में भारी बारिश, 8 की मौत:बेंगलुरु में 500 घर डूबे 2 दिन पहले BCCI का बड़ा फैसला, अहमदाबाद में होगा IPL 2025 का फाइनल 2 दिन पहले

गोरखपुर को CM योगी की सौगात, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास

Blog Image

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर को करोड़ों की सौगात देंगे। सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर स्पोर्ट्स कॉलेज फोरलेन का लोकार्पण करने के साथ ही 195 परियोजनाओं की सौगात देंगे। महंत दिग्विजय नाथ स्मृति पार्क में होने वाले कार्यक्रम में सीएम योगी 628.59 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सभी परियोजनाएं पीडब्ल्यूडी और जल निगम से जुड़ी हैं। इस दौरान सीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

3 दिनों के गोरखपुर दौरे पर सीएम-

आपको बता दें कि सीएम योगी तीन दिनों के गोरखपुर दौरे पर हैं इस दौरान वो विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यांस करेंगे। सीएम शुक्रवार की शाम 5:00 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ का पूजन एवं दर्शन करने के बाद ब्राह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर शीश नवाया। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी जिन दो प्रमुख विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे उनमें 61.38 करोड़ रुपए की लागत से तैयार गोरखनाथ मंदिर से नकहा ओवरब्रिज होते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज तक फोरलेन शामिल है। फोरलेन के निर्माण पर 41. 20 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसके अलावा सीएम 20.18 करोड़ की लागत से दोबारा बने महावनखोर-नेतवर बाजार-कैंपियरगंज  मार्ग का भी लोकार्पण करेंगे।

193 परियोजनाओं पर 567.21 करोड़ का खर्च-

सीएम योगी जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे वह सभी उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण की हैं। इनमें कुल 193 परियोजनाओं पर 567. 21 करोड़ रुपए खर्च कर ग्राम पंचायत में घर-घर पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। इन परियोजनाओं से शहर के साथ ही सभी आठ विधानसभाओं के 193 गांव के लोगों को नल से शुद्ध जल उपलब्ध होगा। इस योजना की पूरे होने से 70,558 घरों के लोगों को लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि इसके पहले 20 जून को सीएम ने  623 गांव के लिए 2245. 28 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया था।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें