बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ तीन से मां दुर्गा की आराधना में लीन होने के बाद कल गोरखपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जहां सीएम योगी स्मार्ट क्लास की स्थापना का शुभारंभ करेंगे और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित शिक्षकों को टैबलेट वितरण करेंगे। इस दौरान सीएम योगी की उपस्थिति में दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल भी प्रदान की जाएंगी।
शिक्षकों और दिव्यांग बच्चों को मिलेगा तोहफा-
आपको बता दे कि सीएम योगी सबसे पहले बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित समारोह में शामिल होंगे जहां गोरखपुर मंडल के चार जनपदों (गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर) के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को 14360 टैबलेट वितरित करेंगे। साथ ही स्मार्ट क्लास की स्थापना का शुभारंभ करेंगे।
इसके बाद सीएम योगी दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल वितरण समारोह में शामिल होकर, गोरखपुर मंडल के दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल वितरित करेंगे। इसके अलावा, सुगम्य क्रेन, ब्रेल किट, बीटी हियरिंग एड, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, क्रच, सीपी चेयर आदि के 190 उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान 130 दिव्यांग बच्चों को ये उपकरण वितरित किए जाएंगे।
10:30 बजे से शुरू होंगे कार्यक्रम-
बता दे कि इन कार्यक्रमों का आयोजन योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह, गोरखपुर में किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा और इन कार्यक्रमों के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरी के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएंगे।
Baten UP Ki Desk
Published : 24 October, 2023, 3:21 pm
Author Info : Baten UP Ki