बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

सीएम योगी कल करेंगे कैबिनेट की बैठक, 25 रुपये प्रति कुंतल बढ़ सकता है गन्ने का दाम

Blog Image

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गन्ना किसानों को जल्द ही एक खुशखबरी दे सकती है। दरअसल, योगी सरकार आगामी मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में हाल ही में शुरु हुए नए पेराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है और गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद, यूपी सरकार इसे जल्द से जल्द लागू करेगी। 

25 रुपये प्रति कुंतल बढ़ सकता है गन्ने का दाम-

जिससे किसानों को बड़ी राहत देते हुए इस बार 25 रुपये प्रति कुंतल गन्ने का मूल्य बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान में, यूपी में गन्ना का मूल्य 310 रुपये प्रति कुंतल है। अगर प्रस्ताव पारित होता है, तो नए पेराई सत्र के लिए गन्ना का मूल्य 335 रुपये प्रति कुंतल हो जाएगा। सरकार की यह बढ़ोतरी गन्ना किसानों के लिए एक बड़ी राहत होगी। गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से यूपी के गन्ना किसानों की आय में वृद्धि होगी। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वे अपना जीवन बेहतर तरीके से जी सकेंगे।

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 अक्टूबर, 2023 को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर सुबह 11:00 बजे से होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी देना, विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास और अन्य महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय शामिल है। 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें