बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश सरकार राजधानी लखनऊ को मैग्नेट सिटी के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी आधारित उद्योगों को इससे काफी लाभ होगा। इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए अब सरकार लखनऊ को पूर्णतः देश के मैग्नेट शहरों की श्रेणी में लाकर खड़ा करने जा रही है। सरकार ने इसके लिए एक कार्य योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि अगले 5 सालों में इस पूरे प्लान को धरातल पर उतारा जाएगा। आपको बता दें कि देश में अभी सात मैग्नेट सिटी है। जिसमें हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई ,मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और अहमदाबाद शामिल है।
यूपी के कई शहर बनेंगे आईटी सेक्टर के बड़े केंद्र
प्रदेश को अगले 5 साल में 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने के लिए यूपी सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी के 5 शहरों को आईटी सेक्टर की बड़ी केंद्र बनाने की तैयारी चल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें लखनऊ नोएडा वाराणसी कानपुर और प्रयागराज को आईटी सेक्टर की बड़ी हब के रूप में डिवेलप करने की योजना है। इसको लेकर सरकार ने कार्यक्रम बनाकर काम करने का निर्णय लिया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 25 June, 2023, 1:37 pm
Author Info : Baten UP Ki