बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे 2 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव 2 घंटे पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक 2 घंटे पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर 2 घंटे पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा 2 घंटे पहले

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आएंगे 66 देशों के खरीदार, महिला उद्यमियों को मिलेगी छूट

Blog Image

ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक होने वाले यूपी के पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों को लेकर  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की। योगी ने कहा कि वैश्विक निवेश सम्मेलन के बाद अब दुनिया  इंटरनेशनल ट्रेड शो के भव्य आयोजन को देखेगी। उन्होंने कहा कि ये शो उद्यमियों को न केवल नया बाजार देगा बल्कि दुनियाभर के सामने अपने नायाब उत्पादों को पेश करेगा। इस ट्रेड शो में अभी तक 66 देशों के 400 से ज्यादा बड़े खरीदारों का आना तय हो चुका है। ट्रेड शो का उद्घाटन 21 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी।

ट्रेड शो में  क्या-क्या होगा-

ट्रेड शो की तैयारियों पर बुलाई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया इस ट्रेड शो के जरिए प्रदेश के क्राफ्ट, कुजीन और कल्चर से रूबरू होगी। पहली बार यूपी के 54 जीआई उत्पादों पर आधारित विशेष फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। नॉलेज सत्र में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु का खास सत्र होगा। बीमा नियामक इरडा के अलावा मुम्बई के डब्बावालों का भी विशेष सत्र रखा जाएगा। ट्रेड शो के दौरान 22 से24 सितंबर तक मोटो जीपी रेस का आयोजन किया जाएगा।

महिला उद्यमियों को रियायती दरों पर स्टाल-

मुख्यमंत्री ने बताया कि ट्रेड शो में केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, उद्योग प्रोत्साहन मंत्रालय और एमएसएमई मंत्रालय का पूरा सहयोग मिल रहा है। भारतीय राजदूतों और उच्चायुक्तों के साथ लगातार संपर्क किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा विदेशी खरीदार व कंपनियां आ सकें। मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय के प्रबंधन विद्यार्थियों को सहभागी बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने कहा है कि  इस शो में छोटे उद्यमियों, नये निर्यातकों और महिला उद्यमियों को रियायती दरों पर स्टाल उपलब्ध कराए जाएं। 

डीएम, पुलिस कमिश्नर, को निर्देश-

ग्रेटर नोएडा में होने वाले यूपी के पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो में कहीं कोई अव्यवस्था न होने पाए इसे लेकर गौतमबुद्धनगर के डीएम, पुलिस कमिश्नर, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक प्राधिकरणों के सीईओ को सख्त निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि व्यवस्थाओं में कोई कोताही न बरती जाए। सीएम ने कहा कि इसी दौरान 22 से 24 सितंबर तक मोटो जीपी रेस का वैश्विक आयोजन भी होना है इसलिए यातायात की व्यवस्थाएं भी अभी से दुरुस्त कर ली जानी चाहिए। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें