बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 4 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 4 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 4 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 4 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 3 घंटे पहले

यूपी में 43 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

Blog Image

इस भयंकर गर्मी में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। बिजली विभाग ने कमजोर आय वर्ग के 1 किलो वाट तक के सभी बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। इस वर्ग के वो उपभोक्ता जिनकी बिजली बकाए में काटी जा चुकी है। वह महज 100 रुपये जमा करके अपने कनेक्शन को फिर से जुड़वा सकेंगे। बिजली कनेक्शन को काटने और जोड़ने के 600 रुपये के शुल्क को भी माफ कर दिया गया है। यह लाभ 30 जुलाई तक मिलेगा। आपको बता दें कि इस योजना का लाभ प्रदेश के 43 लाख उपभोक्ता ले सकेंगे।

प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या-

पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एवं देवराज  के मुताबिक इसका आदेश जारी किया जा चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की मंशा के अनुरूप यह फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत बकाए पर काटी गई बिजली को फिर से जुड़वाने पर न्यूनतम 25% राशि को जमा कराने के नियम को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह योजना तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। प्रदेश में इस समय बिजली उपभोक्ताओं की कुल संख्या 3. 29 करोड़ है। इसमें 2.85 करोड़ उपभोक्ता एलएमवी-1 श्रेणी के हैं। इसमें भी सबसे बड़ी संख्या 1 किलो वाट तक की बत्ती पंखा वाले उपभोक्ताओं की है। जिनका बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया जाता है। फिर दोबारा से कनेक्शन जुड़वाने के लिए 600 रुपये शुल्क देना पड़ता था। जो कमजोर वर्ग के लिए संभव नहीं हो पाता था जिसकी वजह से वो कनेक्शन दोबारा नहीं जुड़वा पाते थे। मौजूदा समय में ऐसे करीब 43 लाख उपभोक्ता हैं जिनकी बिजली बकाए के चलते काटी जा चुकी है। 

अन्य ख़बरें