बड़ी खबरें

DS के निष्कासित नेता प्रज्वल रेवन्ना दुष्कर्म मामले में दोषी करार; कोर्ट में फूट-फूट कर रोए 20 घंटे पहले सांसद कंगना रनौत को झटका: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, मानहानि केस रद्द करने से इनकार 20 घंटे पहले 'राज्यसभा वेल में सीआईएसएफ जवानों का आना बेहद आपत्तिजनक'; खरगे ने उपसभापति को लिखा पत्र 20 घंटे पहले मैनपुरी में भीषण हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत; जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे कार सवार 19 घंटे पहले

अयोध्या हाईवे का 450 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण

Blog Image

अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के चलते अब अयोध्या हाइवे को भी संवारा जाएगा। जिसके चलते हाइवे के सौंदर्यीकरण का प्लान बनाया गया है। अयोध्या हाईवे की मरम्मत और सौंदर्यीकरण के लिए एनएचआई ने 450 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया है। बजट को मंजूरी मिलते ही टूटे डिवाइडर ठीक किए जाएंगे और सड़क पर डामर की मजबूत मोटी परत बिछाई जाएगी। अयोध्या रोड, कमता, चिनहट, मटियारी, चौराहा, तिवारीगंज, सहित कई जगहों पर हाईवे की हालत खस्ता हाल है जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पूरे हाईवे पर ट्रैफिक का हर तरफ से आना जाना है। इसमें पैदल चलने वाले लोग भी शामिल है जो आसपास के गांवों और कस्बों से आते हैं। इसलिए यहां सर्विस लेन को नालों के साथ बनाने का भी फैसला किया गया है। एनएचआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया के मुताबिक अयोध्या हाइवे को सुधारने का और इसके सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि काफी समय से यह हाइवे बदहाल है जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई है और अब सड़क को नए सिरे से बनाने पर विचार किया गया है।

राम मंदिर उद्घाटन से पहले तैयार कर लिया जाएगा अयोध्या हाईवे-

एनएचएआई का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर के  उद्घाटन (Ram Mandir Inauguration) से पहले ही अयोध्या हाइवे को दोबारा तैयार कर लिया जाएगा। NHI का  कहना है कि आगर अब इस हाइवे को सिक्‍स लेन बनाने का काम शुरू किया जाता है तो काम तीन साल बाद खत्म होगा। इसके साथ ही वर्तमान में अगर छह लेन का काम शुरू करते हैं तो राम मंदिर के उद्घाटन से पहले सड़के खुद जाएंगी भक्तों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसी को देखते हुए फिलहाल इसे सिक्स लेन बनाने की योजना को ड्रॉप किया  गया है। फिलहाल 4 लेन हाईवे की ही मरम्‍मत कर इसे नया जैसे बनाया जाएगा। NHAI अगस्‍त 2023 से हाईवे की मरम्‍मत का काम शुरू कर देगी। उम्‍मीद है कि दिसंबर तक यह सारा काम पूरा हो जाएगा।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें