बड़ी खबरें
केंद्र सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में कमी करने के बाद देश की जनता को एक और तोहफा दिया है। सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए देशभर में 15 मार्च यानि आज से पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपये की कटौती कर दी है। ये नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं। इसके साथ ही राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर वैट में भी 4 फीसदी की कमी कर दी है जिससे वहां पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये तक सस्ता हो गया है।
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट-
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आधारित होती हैं। देश में पेट्रोलियम कंपनियां क्रूड ऑयल की अंतराष्ट्रीय कीमत की समीक्षा करने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करती हैं। देश में सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुनी हो जाती है। इसी के चलते पेट्रोल-डीजल महंगा हो जाता है।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट-
इन शहरों में कितने बदले दाम-
SMS से जान सकते हैं पेट्रोल-डीजल के तजा रेट-
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर ताजा रेट पता कर सकते हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 15 March, 2024, 12:11 pm
Author Info : Baten UP Ki