बड़ी खबरें

यूपी को मिलेंगी 15573 करोड़ रुपये की हाईवे परियोजनाएं, आगरा, मथुरा साहित कई जिलों को होगा लाभ 20 घंटे पहले मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, अखिलेश, डिंपल और शिवपाल समेत 40 नेता करेंगे प्रचार 20 घंटे पहले सीएम योगी से मिला इटली से आया प्रतिनिधिमंडल, सुनाई रामायण की 20 घंटे पहले उत्तर प्रदेश के 36 हजार से ज्यादा राज्यकर्मियों ने अभी तक नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा, मुख्य सचिव ने जताई नाराजगी 20 घंटे पहले प्रयागराज महाकुंभ 2025 में समुद्र मंथन और कुंभ कलश की गाथा दिखाएंगे 2500 ड्रोन, 3 दिन तक चलेगा कार्यक्रम 20 घंटे पहले बिहार पंचायती राज विभाग में 1583 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास को मौका, 40 साल है एज लिमिट, 29 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं अप्लाई 20 घंटे पहले पंजाब में एक्साइज और टैक्सेशन इंस्पेक्टर की निकली भर्ती, 21 जनवरी 2025 है लास्ट डेट, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई 20 घंटे पहले कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के दोषी को उम्रकैद:घटना के 164 दिन बाद सजा 16 घंटे पहले पहले ट्रंप, अब मेलानिया ने लॉन्च की क्रिप्टोकरेंसी, मिनटों में मार्केट वैल्यू हो गई 2 बिलियन डॉलर 11 घंटे पहले

LPG के बाद देश की जनता को एक और तोहफा!

Blog Image

केंद्र सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में कमी करने के बाद देश की जनता को एक और तोहफा दिया है। सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए देशभर में 15 मार्च यानि आज से पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपये की कटौती कर दी है। ये नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं। इसके साथ ही राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर वैट में भी 4 फीसदी की कमी कर दी है जिससे वहां पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक सस्ता हो गया है। वहीं, डीजल 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये तक सस्ता हो गया है। 

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट-
 
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आधारित होती हैं। देश में पेट्रोलियम कंपनियां क्रूड ऑयल की अंतराष्ट्रीय कीमत की समीक्षा करने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करती हैं। देश में सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुनी हो जाती है। इसी के चलते पेट्रोल-डीजल महंगा हो जाता है। 

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट- 

  • दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
  • मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है।
  • कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है।
  • चेन्नई में पेट्रोल 101.18 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।

इन शहरों में कितने बदले दाम-

  • नोएडा में पेट्रोल 94.66 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 94.98 रुपये और डीजल 87.85 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
  • लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
  • पटना में पेट्रोल 105.48 रुपये और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
  • जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।


SMS से जान सकते हैं पेट्रोल-डीजल के तजा रेट-

आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर ताजा रेट पता कर सकते हैं।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें