केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गोरखपुर में टिफिन बैठक में शामिल हुए सीएम योगी10 hours ago उत्तर प्रदेश के 5 और हवाई अड्डों से जल्द उड़ान भरेंगे विमान13 hours ago उत्तर प्रदेश में 15 जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी, 10 जिलों में 3 दिन, हीटवेव का अलर्ट जारी15 hours ago ओडिशा ट्रेन हादसा: इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ - रेलमंत्री, अश्विनी वैष्णव15 hours ago CM योगी ने गोरखपुर मंदिर परिसर में 'जनता दर्शन' में 400 से अधिक लोगों की सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु दिया निर्देश15 hours ago यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का वाराणसी में किया समापन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी रहे उपस्थित19 hours ago लखनऊ के रविंद्रालय में जादूगर सिकंदर का आज आखिरी शो, 21 अप्रैल से शुरू हुआ था कार्यक्रम19 hours ago आम की 712 वैरायटी वाले यूपी के मलिहाबाद ने इस साल 1000 टन दशहरी एक्सपोर्ट करने का रखा लक्ष्य19 hours ago खेलो इंडिया गेम्स में छाई करनाल की रिद्धि, तीरंदाजी में गोल्ड और ब्रांच मेडल जीता19 hours ago प्रदेश में बिजली संकट होगा कम ओबरा में 660 मेगावाट की इकाई 30 जून से पहले होगी शुरू19 hours ago

नई आबकारी नीति आने के बाद UP में बढ़ सकते हैं शराब के दाम! सरकार से की गई है ये मांग

Blog Image

Baten UP Ki Desk

24 December, 2022, 6:31 am

उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति आने के बाद शराब के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है. बियर के साथ-साथ ब्रांडेड अंग्रेजी शराब के दाम बढ़ाने को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं, शराब के दाम बढ़ाने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में शराब एसोसिएशन की मांग पर दुकानों के खुलने का वक्त भी बढ़ाया जा सकता है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस बार सरकार लाइसेंसी दुकानदार के मार्जिन को बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में बीयर, देसी व अंग्रेजी शराब के दाम में बढ़ोतरी हो जाएगी.

दरअसल, बीते 3 दिसंबर को उत्तर प्रदेश शराब एसोसिएशन ने आबकारी मंत्री से मिलकर एक 10 बिंदु का प्रस्ताव भेजा था. इस प्रस्ताव में एसोसिएशन ने मांग की थी कि बीते 10 सालों से शराब के लाइसेंसी का मार्जिन नहीं बढ़ पाया है, जबकि कोटा और लाइसेंस की फीस बढ़कर दोगुना कर दी गई है. खर्च 2 गुना से 3 गुना हो गया है. शराब की दुकान में आने वाला खर्च चाहे वह दुकान का किराया हो, सेल्समैन का वेतन, सीसीटीवी मेंटेनेस, टूट फूट हो, सभी में बढ़ोतरी हुई है.

इसके अलावा कहा गया था कि नगर निगम की फीस 500 गुना बढ़ा दी गई है. ऐसे में लाइसेंसी का मार्जिन खर्च के आगे कम हो गया है जो 10 सालों से नहीं बढ़ा है. कोरोना के संकट काल में भी शराब बिक्री का कोटा उठाया गया, सेल्स का लक्ष्य पूरा किया और सरकार को राजस्व की हानि नहीं होने दी. मगर अब लाइसेंसी दुकानदारों के मार्जिन मनी को बढ़ाया जाए. अंग्रेजी दुकान में मार्जिन 18 से 11 फीसदी और देसी शराब की दुकान में 14 से 8 फीसदी भर रह गया है, जबकि खर्च बेतहाशा बढ़ा है.

आपको बता दें कि मार्जिन बढ़ाने के साथ-साथ एसोसिएशन ने दुकान खोलने के टाइम को भी बढ़ाने की मांग की है. सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे की बजाय रात 11:00 बजे तक दुकान खोलने की मांग है.

सूत्रों की मानें तो दुकानदारों की मांगों और बढ़े राजस्व के लक्ष्य को देखते हुए 2 साल बाद बीयर के दामों में भी बढ़ोतरी की जा सकती है. कोरोना काल में बियर की बढ़ी बिक्री को देखते हुए सरकार ने टैक्स में कमी की तो दाम में ₹20 की कमी आई थी लेकिन अब सरकार अंग्रेजी देसी शराब के साथ-साथ बियर के दामों में भी बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव पर मंथन कर रही है चर्चा की जा रही है.

अन्य ख़बरें