उत्तर प्रदेश में यातायात और डिजिटल कनेक्टिविटी को नए आयाम देने के लिए एक ऐतिहासिक पहल शुरू की जा रही है। प्रदेश का पहला डिजिटल हाईवे, जो बाराबंकी से बहराइच के बीच फैलेगा, आधुनिक तकनीक और स्मार्ट सुविधाओं से लैस होगा। 101 किलोमीटर लंबा और चार लेन वाला यह हाईवे न केवल यातायात को सुगम बनाएगा बल्कि डिजिटल क्रांति का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है।
ऑप्टिकल फाइबर केबल से सुसज्जित होगा हाईवे-
डिजिटल हाईवे के दोनों किनारों पर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जाएगी, जिससे भविष्य में सड़क खोदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने परियोजना के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया है, और मार्च 2025 से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।
हाईवे को बनाया जाएगा आधुनिक तकनीक से लैस-
डिजिटल हाईवे पर यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं दी जाएंगी:
- 24 घंटे नेटवर्क सुविधा।
- एनपीआर (नेशनल परमिट रजिस्टर) कैमरे।
- पर्याप्त रोशनी व्यवस्था।
- उन्नत सड़क सुरक्षा प्रणाली, जिससे दुर्घटनाओं को कम करने पर जोर दिया जाएगा।
रात के समय पर्याप्त रोशनी की वजह से वाहन चलाना और अधिक सुरक्षित होगा।
क्या है डिजिटल हाईवे?
डिजिटल हाईवे वह सड़के हैं जो आधुनिक तकनीक, डाटा और कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करके ट्रैफिक और नेटवर्क को बेहतर बनाती हैं। यह हाईवे यात्रियों को सुरक्षित और तेज़ यात्रा का अनुभव प्रदान करते हैं। बाराबंकी-बहराइच हाईवे को भी इन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल हाईवे का विस्तार-
एनएचएआई देशभर में 10,000 किलोमीटर लंबे डिजिटल हाईवे बनाने की योजना पर काम कर रहा है। इसकी शुरुआत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और हैदराबाद-बेंगलुरु कॉरिडोर से हो चुकी है। बाराबंकी-बहराइच डिजिटल हाईवे इस पहल का हिस्सा है।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए प्रमुख कदम-
प्रस्तावित हाईवे लखनऊ, श्रावस्ती एयरपोर्ट, नेशनल हाईवे-27 और भारत-नेपाल सीमा से जुड़ेगा। इससे इन इलाकों की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार मिलेगी। एनएच-927 कॉरिडोर का 101.54 किलोमीटर हिस्सा चार लेन में विकसित होगा।
भूमि मापी और सर्वे का कार्य जारी-
NHAI के लखनऊ परियोजना निदेशक सौरभ कनौजिया ने बताया कि बाराबंकी-बहराइच हाईवे को दो लेन से चार लेन में बदला जाएगा। इसके लिए भूमि की मापी और सर्वे का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
डिजिटल हाईवे से आएगा नया युग-
डिजिटल हाईवे यात्रियों के सफर को न केवल सुरक्षित बनाएंगे, बल्कि इंटरनेट और मोबाइल कनेक्टिविटी में भी क्रांतिकारी सुधार लाएंगे। इन हाईवे पर आधुनिक डक्ट सिस्टम में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जाएगी, जिससे कंपनियों को जमीन पट्टे पर दी जाएगी। बाराबंकी-बहराइच डिजिटल हाईवे उत्तर प्रदेश को आधुनिक और स्मार्ट कनेक्टिविटी की ओर ले जाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है।