बड़ी खबरें

अफसरों की बार-बार दिल्ली दौड़ से सीएम योगी खफा... दी हिदायत, मंत्रियों से बोले-जिलों में करें समीक्षा 21 घंटे पहले लखनऊ डिफेंस कॉरिडोर में बनेगा रक्षा उत्पादों का टेस्टिंग सेंटर, कई गुना बढ़ जाएगी निर्यात की संभावना 21 घंटे पहले मॉरीशस में दिखा प्रधानमंत्री मोदी का जलवा, पीएम, डेप्युटी पीएम समेत पूरी कैबिनेट रही स्वागत में मौजूद, नेशनल डे में दिखेगी भारत की ताकत 21 घंटे पहले रमुंडों की माला पहनकर मणिकर्णिका घाट पहुंचे नागा साधु:डमरू वादन से शुरू हुआ रंगोत्सव, चिता-भस्म फेंककर मसाने की होली शुरू 21 घंटे पहले दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत के:मेघालय का बर्नीहाट टॉप पर, दिल्ली सबसे पॉल्यूटेड कैपिटल; सबसे साफ ओशिनिया 21 घंटे पहले

यूपी के राजभवन में महका प्रकृति और आध्यात्मिकता का संगम...फूलों और सब्जियों की सजी अनोखी दुनिया

Blog Image

उत्तर प्रदेश के राजभवन में शुक्रवार को प्रकृति, रचनात्मकता और आध्यात्मिकता का अनोखा उत्सव देखने को मिला, जब 56वीं 'प्रादेशिक शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025' का भव्य आगाज़ हुआ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस आयोजन का उद्घाटन करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उनके साथ उद्यान कृषि विपणन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य फूलों के माध्यम से आध्यात्मिक चेतना को जागृत करना और सब्जियों से जुड़ी सेहतमंद जीवनशैली को रोचक तरीके से प्रस्तुत करना था।

फूलों से बनी गणपति की विशाल प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र

इस प्रदर्शनी का सबसे खास आकर्षण अप्रयुक्त सामग्रियों और प्राकृतिक फूलों से सुसज्जित गणपति की भव्य प्रतिमा रही। इसके साथ ही विभिन्न फूलों से सजाए गए ग्रह मंडल और राम जन्मभूमि मंदिर की कलात्मक आकृतियां भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनीं। राज्यपाल ने इन कलाकृतियों की सराहना करते हुए इसे आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक बताया।

पौष्टिक आहार के प्रति बढ़ाएं जागरूकता

अपने संबोधन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संतुलित और पौष्टिक आहार की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने किसानों को कृषि उत्पादों के पोषण तत्वों की जानकारी देने और मूल्य संवर्द्धित कृषि अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "जब तक कृषि में मूल्य संवर्द्धन नहीं होगा, किसान समृद्ध नहीं होगा।"

ड्रोन दीदी योजना से किसानों को लाभ

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'ड्रोन दीदी योजना' की सराहना की। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित महिलाएं किसानों को ड्रोन तकनीक के माध्यम से सहयोग प्रदान कर रही हैं, जिससे समय और धन की बचत हो रही है। राज्यपाल ने आधुनिक तकनीकों और नवाचार को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कलात्मक रचनाओं का शानदार प्रदर्शन

प्रदर्शनी में विभिन्न विश्वविद्यालयों की कलात्मक प्रस्तुतियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। साथ ही 'पोटेटो एग्जीबिशन एंड फूड एक्सपो' का उद्घाटन किया गया, जहां आलू उत्पादकों और व्यापारियों के स्टॉल लगाए गए। राज्यपाल ने इन स्टॉलों का अवलोकन करते हुए व्यापारियों का उत्साहवर्धन किया।

योजनाबद्ध कार्य से सफलता की सीख

राज्यपाल ने इस अवसर पर सभी को अपनी जिम्मेदारियों का समय पर निर्वहन करने और योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने की प्रेरणा दी। प्रदर्शनी ने न केवल कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा दिया बल्कि लोगों को स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता के महत्व को भी समझाया।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें