बड़ी खबरें

राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम घोषित, 6.36 लाख अभ्यर्थी हुए पास 3 घंटे पहले राजस्थान, पंजाब के बॉर्डर के पास बसे इलाकों में ब्लैकआउट:जम्मू-कश्मीर में भी हाई अलर्ट 3 घंटे पहले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने 'राष्ट्रीय एकता रैली' में लिया हिस्सा 2 घंटे पहले बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी पीएम ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बातचीत 2 घंटे पहले पाकिस्तान ने जम्मू पर सुसाइड ड्रोन्स से किया हमला, एयरपोर्ट को बनाया निशाना 2 घंटे पहले

भारत के 'सुदर्शन चक्र' ने पाकिस्तानी हमले को किया नाकाम! जानिए क्या है इसकी खासियत...

Blog Image

7 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर बड़ा हवाई हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत की आधुनिक एयर डिफेंस प्रणाली S-400 ने इस कोशिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के लाहौर में तैनात HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को टारगेट कर नष्ट कर दिया। ये वही सिस्टम है जिसे पाकिस्तान ने चीन से खरीदा था।

क्या हुआ था हमले में?

भारत के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान ने रात के अंधेरे में 15 बड़े शहरों — जिनमें श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, भुज, चंडीगढ़ जैसे सैन्य हब शामिल हैं — को टारगेट कर ड्रोन और मिसाइल अटैक की कोशिश की। लेकिन पहले से अलर्ट पर तैनात S-400 डिफेंस सिस्टम ने सभी खतरों को समय रहते पहचान कर जवाबी कार्रवाई की।

S-400: भारत की ‘अदृश्य ढाल’

भारत का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया के सबसे आधुनिक और घातक डिफेंस प्लेटफॉर्म में गिना जाता है। इसे रूस के एलमाज सेंट्रल डिजाइन ब्यूरो ने बनाया है और भारत ने इसकी 5 यूनिट्स के लिए करीब 40,000 करोड़ रुपये की डील 2018 में की थी।

क्या है इसकी खासियत?

  • रेंज: 400 किलोमीटर तक के टारगेट को डिटेक्ट और नष्ट करने में सक्षम।

  • ऊंचाई: 30 किमी तक उड़ने वाले टारगेट को भी मार गिरा सकता है।

  • रडार: 600 किमी दूर से ही दुश्मन के कई टारगेट्स को पहचान लेता है।

  • ट्रैकिंग: एक साथ 160 टारगेट्स की निगरानी कर सकता है।

  • रेडीनेस टाइम: सिर्फ 5 मिनट में तैनात हो जाता है।

कैसे करता है S-400 काम?

S-400 में एक कमांड यूनिट, सर्विलांस रडार, गाइडेंस रडार और लॉन्चर शामिल होते हैं। जब कोई दुश्मन मिसाइल सिस्टम के रडार क्षेत्र में प्रवेश करती है, तो यह तुरंत अलर्ट करता है और 40N6E मिसाइल से जवाबी हमला करता है।

पाकिस्तान का HQ-9 सिस्टम: कमजोर कड़ी

पाकिस्तान ने 2021 में चीन से HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा था, जिसे लाहौर और कराची जैसे शहरों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।

तुलना में कमजोर क्यों?

पॉइंट भारत का S-400 पाकिस्तान काHQ-9
रेंज 400 किमी 125 किमी
मिसाइल टाइप 4 तरह की (40-400 किमी) सीमित रेंज
रडार AESA (स्टील्थ डिटेक्ट कर सकता है) PESA(कमजोरक्षमता)
तैनाती का समय 5 मिनट 35 मिनट

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें