बड़ी खबरें

सर्वदलीय बैठक जारी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद जवाबी कार्रवाई और भविष्य की रणनीति पर चर्चा 3 घंटे पहले छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन जवान बलिदान और तीन घायल 3 घंटे पहले भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अचानक दिल्ली पहुंचे सऊदी अरब के मंत्री, ईरानी विदेश मंत्री भी आए 3 घंटे पहले UN महासभा अध्यक्ष भारत-पाकिस्तान तनाव से चिंतित, दोनों देशों से की शांति की अपील 3 घंटे पहले ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुंछ में आतंकियों का मूवमेंट, सर्च ऑपरेशन जारी:अमृतसर में रात में हुए धमाके 3 घंटे पहले लाहौर, कराची, रावलपिंडी समेत 9 शहरों पर ड्रोन अटैक 32 मिनट पहले भारत ने 3 एयर डिफेंस सिस्टम किए तबाह 31 मिनट पहले

भारत ने हर बार दिया पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब! जानिए 'ऑपरेशन सिंदूर' से पहले इन सफल ऑपरेशनों की कहानी...

Blog Image

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों का इतिहास जितना पुराना है, उतना ही गवाह है भारतीय सेना की सर्जिकल और मिलिट्री जवाबदेही का। ताज़ा मामला है ऑपरेशन सिंदूर, जिसमें भारत ने अप्रैल 2025 में PoJK और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को चुन-चुनकर तबाह किया—वो भी बिना सीमा का उल्लंघन किए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये भारत की पहली जवाबी कार्रवाई नहीं थी? इससे पहले भी भारत ने कम से कम 11 बड़े सैन्य ऑपरेशनों के ज़रिए पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई है।

ऑपरेशन सिंदूर (2025): दुश्मन के घर में कहर

6-7 अप्रैल 2025 की रात भारत ने एक सटीक सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और PoJK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइलों और ड्रोन से तबाह कर दिया। पहली बार पाकिस्तान ने खुद स्वीकार किया कि बहावलपुर तक भारत की कार्रवाई पहुंची और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर ने यह साफ कर दिया कि अब भारत की रणनीति "घुसकर मारो" से कहीं आगे निकल चुकी है।

भारत के वो 10 ऑपरेशन जिन्होंने पाकिस्तान को हर बार झुका दिया

  1. ऑपरेशन रिडल (1965) – पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्राल्टर के जवाब में भारत ने लाहौर और कसूर पर हमला बोला।

  2. ऑपरेशन एब्लेज (1965) – युद्ध की तैयारी में भारतीय सेना की सीमाओं पर सशक्त तैनाती।

  3. ऑपरेशन कैक्टस लिली (1971) – बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में पाकिस्तान को करारी शिकस्त।

  4. ऑपरेशन ट्राइडेंट (1971) – कराची बंदरगाह पर नौसेना का शक्तिशाली हमला।

  5. ऑपरेशन पाइथन (1971) – पहली बार एंटी-शिप मिसाइलों का इस्तेमाल; पाकिस्तानी नौसेना तबाह।

  6. ऑपरेशन मेघदूत (1984) – सियाचिन ग्लेशियर पर सामरिक बढ़त; दुनिया की सबसे ऊंची जंग का मैदान बना भारत का गढ़।

  7. ऑपरेशन विजय (1999) – कारगिल की पहाड़ियों से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ा।

  8. ऑपरेशन सफेद सागर (1999) – वायुसेना की कार्रवाई में दुश्मन के बंकर ध्वस्त।

  9. सर्जिकल स्ट्राइक (2016) – उरी हमले के जवाब में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों पर हमला।

  10. ऑपरेशन बंदर (2019) – पुलवामा के बाद बालाकोट में एयरस्ट्राइक; आतंकी कैंप तबाह।

अब 'नया भारत' चुप नहीं बैठता

इन तमाम ऑपरेशनों ने ये साबित कर दिया है कि भारत अब सिर्फ बातों से जवाब देने वाला देश नहीं रहा। भारत की सेना ने हर बार यह दिखाया है कि जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता की आती है, तो वह हर हद पार कर सकती है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता इस दिशा में भारत की सैन्य नीति में एक नई सोच और तकनीकी सटीकता की मिसाल है। अब दुनिया देख रही है कि भारत केवल सीमा की रक्षा नहीं करता, बल्कि आतंकी जड़ों को वहीं कुचल देता है जहां से वो पनपती हैं। 

भारत की सैन्य रणनीति अब सिर्फ रक्षात्मक नहीं रही। ऑपरेशन सिंदूर ने साफ कर दिया है—"नया भारत पहले चुप नहीं रहेगा, और बाद में पछताएगा नहीं।" पाकिस्तान के लिए यह एक और चेतावनी है कि अब हर साजिश का जवाब ज़मीन, हवा और मिसाइल से दिया जाएगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें