बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

इन छोटे शहरों के लिए यूपी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, इस योजना को बढ़ावा देने की तैयारी

Blog Image

उत्तर प्रदेश सरकार छोटे शहरों में भी नागरिकों की आवासीय जरूरतों को पूरा करने की दिशा में अहम प्रयास कर रही है। राज्य के छोटे शहरों, जैसे उन्नाव, बाराबंकी, सीतापुर, गाजीपुर और देवरिया, में रहने वालों के लिए बेहतर आवासीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार एक नई पहल लेकर आ रही है। इस पहल के तहत, भूमि अधिग्रहण और आवासीय योजनाओं के विकास के लिए सरकार आवास विकास परिषद और विकास प्राधिकरणों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

भूमि बैंक की कमी से जूझ रहे विकास प्राधिकरण-

प्रदेश के कई विकास प्राधिकरणों के पास आवासीय योजनाएं लाने के लिए जरूरी भूमि बैंक में कमी हो गई है। इस कमी के कारण विकास प्राधिकरणों की वित्तीय स्थिति कमजोर हो रही है, जिससे नई योजनाओं का विकास बाधित हो रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए, राज्य सरकार ने “शीड कैपिटल” मॉडल पर काम करने का निर्णय लिया है, जिसमें सरकार से मिलने वाले फंड के बराबर राशि प्राधिकरण भी लगाएगा और भूमि अधिग्रहण करेगा।

शीड कैपिटल फंडिंग से भूमि अधिग्रहण में मदद-

योजना के तहत, राज्य सरकार विकास प्राधिकरणों को “शीड कैपिटल” फंडिंग उपलब्ध कराएगी। इस राशि का उपयोग भूमि अधिग्रहण के लिए किया जाएगा, जिसे बाद में आवासीय योजनाओं से मिलने वाली राशि से चुकाया जाएगा। इससे छोटे शहरों में भूमि का अधिग्रहण संभव हो सकेगा और लोगों की आवासीय जरूरतें पूरी की जा सकेंगी।

आवास विकास परिषद को भी मिलेगी आर्थिक सहायता-

भूमि अधिग्रहण में आवास विकास परिषद की भूमिका को और प्रभावी बनाने के लिए उसे ऋण के रूप में धनराशि प्रदान की जाएगी। आवास विकास परिषद, राज्य सरकार को एक प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर आवासीय योजनाएं शुरू करने के लिए फंड जारी किया जाएगा। इस प्रकार, छोटे शहरों में नागरिकों के लिए आवासीय योजनाओं का तेजी से विस्तार होगा।

छोटे शहरों में विकास की नई राह-

सरकार की इस योजना का उद्देश्य छोटे शहरों में भी विकास को बढ़ावा देना है, ताकि यहां के लोग अपने शहरों में ही सुरक्षित और सुविधाजनक आवासीय योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्नाव, बाराबंकी, गाजीपुर, देवरिया और सीतापुर जैसे शहरों में जल्द ही आवासीय योजनाओं के माध्यम से नए अवसर और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे प्रदेश में संतुलित और सतत विकास सुनिश्चित हो सके।

31 शहरों में विकास प्राधिकरण-

प्रदेश के 31 शहरों में विकास प्राधिकरण पहले से ही मौजूद हैं, जबकि अन्य शहरों में आवासीय योजनाओं के विकास की जिम्मेदारी आवास विकास परिषद पर होगी। इस नई योजना से छोटे शहरों में भी जमीन का अधिग्रहण सरल होगा और आवासीय योजनाएं तेजी से आगे बढ़ सकेंगी, जिससे नागरिकों को अपने शहर में ही आवासीय सुविधाएं मिल सकेंगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें