बड़ी खबरें

चीन के बाद भारत में खुलेगी दुनिया की दूसरी आटोमैटिक रोबोट ड्रग डिस्कवरी लैब, देश की पहली रोबोट लैब से दवा उत्पादन में आएगी नई क्रांति 14 घंटे पहले यूपी में बेसिक शिक्षकों का समायोजन रद्द, लखनऊ हाईकोर्ट ने कहा- गलतियों को सुधारा जाए, 1.35 लाख स्कूलों पर पड़ेगा असर 14 घंटे पहले यूपी में पुरुष टेलर महिलाओं का नहीं ले सकेंगे माप, महिला आयोग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव; कहा-जिम में महिला ट्रेनर जरूरी 14 घंटे पहले गरीब बच्चों का भविष्य संवार रही योगी सरकार, दो सालों में 436 करोड़ रुपये भरी फीस 14 घंटे पहले लखनऊ में विकास और जनसंख्या पर होगा मंथन, KKC लिट फेस्ट में दुनिया के टॉप दिग्गज होंगे शामिल, विकास और जनसंख्या पर करेंगे चर्चा 14 घंटे पहले गुजरात में 13 हजार 852 असिस्टेंट टीचर की निकली भर्ती,12वीं पास को मौका, 33 साल है एज लिमिट 14 घंटे पहले गुजरात में 13 हजार 852 असिस्टेंट टीचर की निकली भर्ती,12वीं पास को मौका, 33 साल है एज लिमिट 14 घंटे पहले उत्तराखंड में 2000 पदों पर भर्ती के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन,12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 14 घंटे पहले 97 वर्ष के हुए आडवाणी, मिलने पहुंचे पीएम मोदी, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने भी दी शुभकामनाएं 4 घंटे पहले

इन छोटे शहरों के लिए यूपी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, इस योजना को बढ़ावा देने की तैयारी

Blog Image

उत्तर प्रदेश सरकार छोटे शहरों में भी नागरिकों की आवासीय जरूरतों को पूरा करने की दिशा में अहम प्रयास कर रही है। राज्य के छोटे शहरों, जैसे उन्नाव, बाराबंकी, सीतापुर, गाजीपुर और देवरिया, में रहने वालों के लिए बेहतर आवासीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार एक नई पहल लेकर आ रही है। इस पहल के तहत, भूमि अधिग्रहण और आवासीय योजनाओं के विकास के लिए सरकार आवास विकास परिषद और विकास प्राधिकरणों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

भूमि बैंक की कमी से जूझ रहे विकास प्राधिकरण-

प्रदेश के कई विकास प्राधिकरणों के पास आवासीय योजनाएं लाने के लिए जरूरी भूमि बैंक में कमी हो गई है। इस कमी के कारण विकास प्राधिकरणों की वित्तीय स्थिति कमजोर हो रही है, जिससे नई योजनाओं का विकास बाधित हो रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए, राज्य सरकार ने “शीड कैपिटल” मॉडल पर काम करने का निर्णय लिया है, जिसमें सरकार से मिलने वाले फंड के बराबर राशि प्राधिकरण भी लगाएगा और भूमि अधिग्रहण करेगा।

शीड कैपिटल फंडिंग से भूमि अधिग्रहण में मदद-

योजना के तहत, राज्य सरकार विकास प्राधिकरणों को “शीड कैपिटल” फंडिंग उपलब्ध कराएगी। इस राशि का उपयोग भूमि अधिग्रहण के लिए किया जाएगा, जिसे बाद में आवासीय योजनाओं से मिलने वाली राशि से चुकाया जाएगा। इससे छोटे शहरों में भूमि का अधिग्रहण संभव हो सकेगा और लोगों की आवासीय जरूरतें पूरी की जा सकेंगी।

आवास विकास परिषद को भी मिलेगी आर्थिक सहायता-

भूमि अधिग्रहण में आवास विकास परिषद की भूमिका को और प्रभावी बनाने के लिए उसे ऋण के रूप में धनराशि प्रदान की जाएगी। आवास विकास परिषद, राज्य सरकार को एक प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर आवासीय योजनाएं शुरू करने के लिए फंड जारी किया जाएगा। इस प्रकार, छोटे शहरों में नागरिकों के लिए आवासीय योजनाओं का तेजी से विस्तार होगा।

छोटे शहरों में विकास की नई राह-

सरकार की इस योजना का उद्देश्य छोटे शहरों में भी विकास को बढ़ावा देना है, ताकि यहां के लोग अपने शहरों में ही सुरक्षित और सुविधाजनक आवासीय योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्नाव, बाराबंकी, गाजीपुर, देवरिया और सीतापुर जैसे शहरों में जल्द ही आवासीय योजनाओं के माध्यम से नए अवसर और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे प्रदेश में संतुलित और सतत विकास सुनिश्चित हो सके।

31 शहरों में विकास प्राधिकरण-

प्रदेश के 31 शहरों में विकास प्राधिकरण पहले से ही मौजूद हैं, जबकि अन्य शहरों में आवासीय योजनाओं के विकास की जिम्मेदारी आवास विकास परिषद पर होगी। इस नई योजना से छोटे शहरों में भी जमीन का अधिग्रहण सरल होगा और आवासीय योजनाएं तेजी से आगे बढ़ सकेंगी, जिससे नागरिकों को अपने शहर में ही आवासीय सुविधाएं मिल सकेंगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें