बड़ी खबरें

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन, संभल हिंसा और अडाणी मुद्दे पर हंगामा संभव, लोकसभा में बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 हुआ पास 2 घंटे पहले उपराष्ट्रपति का केंद्र सरकार से सवाल, कृषि मंत्री शिवराज से पूछा- किसानों से किए वादे क्यों नहीं निभाए, हम कुछ नहीं कर रहे 2 घंटे पहले संभल हिंसा पर हाईकोर्ट में आज दो PIL पर सुनवाई, एक याचिका पर चीफ जस्टिस की बेंच करेगी सुनवाई, SIT जांच, अफसरों पर केस की मांग 2 घंटे पहले नोएडा में किसानों की महापंचायत आज,साथियों की रिहाई की मांग, सरकार ने बनाई हाईपावर कमेटी 2 घंटे पहले देवी -देवताओं के नाम पर बनेंगे पुलिस थाने,महाकुंभ को भव्य बनाने में जुटा पुलिस प्रशासन, भगवान के स्मरण से पुलिसकर्मियों को भी होगा पुण्यलाभ 2 घंटे पहले यूपी रोडवेज के चालकों के लिए आया नया आदेश, अब 400 किमी प्रतिदिन चलानी होगी बस, नहीं तो जाएगी नौकरी 2 घंटे पहले यूपी में बिजली दरें बढ़ाने के साथ गर्माया निजीकरण का मुद्दा, उपभोक्ता परिषद ने जताया विरोध, उग्र आंदोलन की धमकी 2 घंटे पहले यूपी के सभी प्राइमरी स्कूलों में कराया जाएगा बिजली कनेक्शन, 14 हजार 614 स्कूलों में अभी भी नहीं है बिजली 2 घंटे पहले यूपी में स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी,26 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन, सैलरी 92 हजार से ज्यादा 2 घंटे पहले नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन में 188 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 8 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 2 घंटे पहले

भीड़ की बेड़ियों से आजाद होंगी यूपी की जेलें, अत्याधुनिक तकनीक से की जाएंगी लैस...

Blog Image

उत्तर प्रदेश की जेलों में लगातार बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। नई जेलों का निर्माण और पुरानी जेलों की क्षमता में विस्तार से प्रदेश की जेल व्यवस्था में सुधार की उम्मीदें जगी हैं। आने वाले दो वर्षों में जेलों की ओवरक्राउडिंग की समस्या को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।

साढ़े चार हजार बंदियों को मिलेगी जगह-

अगले तीन महीनों में अमेठी और महोबा में दो नई जेलों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बरेली की पुरानी जिला जेल को मरम्मत और नए निर्माण के बाद फिर से शुरू किया जाएगा। इन तीनों जेलों में साढ़े चार हजार बंदियों को रखने की क्षमता होगी। इसके साथ ही मार्च 2026 तक कुशीनगर, जौनपुर, हाथरस और हापुड़ में चार नई जिला जेलों का निर्माण भी पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

साढ़े आठ हजार बंदियों की अतिरिक्त क्षमता होगी तैयार-

दो वर्षों में कुल सात नई जेलें बनेंगी, जिनकी कुल क्षमता साढ़े आठ हजार बंदियों की होगी। इसके अलावा, पुरानी जेलों में भी नई बैरकों का निर्माण कर उनकी क्षमता बढ़ाई जा रही है। प्रदेश में वर्तमान में 75 जेलें हैं, जिनमें 76,015 बंदियों को रखने की क्षमता है। हालांकि, मौजूदा समय में इनमें 90,639 बंदी निरुद्ध हैं। यह आंकड़ा दिखाता है कि जेलों में ओवरक्राउडिंग एक बड़ी समस्या है।

जेलों में घटेंगी आपराधिक घटनाएं, सुधरेगी सुरक्षा-

बागपत जेल में कुख्यात मुन्ना बजरंगी की हत्या, चित्रकूट जेल में गैंगवार और माफिया अतीक अहमद के केस जैसे मामले प्रदेश की जेल व्यवस्था पर सवाल खड़े करते रहे हैं। लेकिन, नई जेलों और अत्याधुनिक तकनीक की मदद से जेलों के भीतर निगरानी मजबूत होगी। जेल कर्मियों को कुख्यात अपराधियों पर नजर रखने और बंदियों के बीच टकराव को रोकने में मदद मिलेगी। इससे सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

पुरानी जेलों में नई बैरकों का निर्माण-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, जेलों की क्षमता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। आगामी एक वर्ष में 24 जेलों में 30 बंदियों की क्षमता वाले 57 नई बैरक बनाई जाएंगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 34 जेलों में 84 और बैरक का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, हाई सिक्योरिटी बैरकों का निर्माण भी जारी है, जो खतरनाक अपराधियों की निगरानी को और पुख्ता बनाएगा।

गरीब बंदियों की रिहाई से मिली राहत-

सरकार ने गरीब और विचाराधीन बंदियों की जमानत राशि जमा कराकर उनकी रिहाई का विशेष अभियान भी चलाया। इससे जेलों में बंदियों की संख्या में कमी आई है।

भविष्य की जेलें: अत्याधुनिक तकनीक से लैस-

नई जेलों के निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जेलों में सीसीटीवी कैमरे, डिजिटल निगरानी और हाई सिक्योरिटी बैरकों के निर्माण से जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को नए आयाम मिल रहे हैं।

ओवरक्राउडिंग से मुक्त होंगी जेलें-

जेलों की क्षमता बढ़ाने के साथ ही सरकार जेलों के भीतर की स्थिति को सुधारने के लिए प्रयासरत है। दो वर्षों में नए निर्माण कार्य और तकनीकी सुधारों से प्रदेश की जेलें ओवरक्राउडिंग से मुक्त हो जाएंगी। यह कदम न केवल जेल व्यवस्था को सुधारने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि बंदियों के बीच अपराध के मामलों में भी कमी आएगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें