बड़ी खबरें

पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए खुली आवेदन विंडो, प्रिलिम्स एग्जाम में सफल अभ्यर्थी करें पंजीकरण 19 घंटे पहले गुजरात में पीएम मोदी ने लखपति दीदियों से किया संवाद, ₹450 करोड़ की वित्तीय सहायता वितरित 19 घंटे पहले आज दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ा दिन: CM बताएंगी कब से मिलेंगे पैसे 19 घंटे पहले Women's Day पर आधी आबादी को राष्ट्रपति ने दीं शुभकामनाएं; पीएम मोदी बोले- हम अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं 19 घंटे पहले सीएम योगी ने नोएडा में आईटी कंपनियों का किया लोकार्पण, बोले- मिलेगा रोजगार का अवसर 18 घंटे पहले

यूपी में परिवहन का बूस्टर डोज! त्योहारों के दौरान चलेंगी इतनी नई बसें और स्पेशल ट्रेनें

त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूपी परिवहन निगम और रेलवे ने बड़ी पहल की है। होली के अवसर पर प्रदेश में 1035 नई बसें चलाई जाएंगी, जो लंबी वेटिंग लिस्ट से जूझ रहे यात्रियों के लिए राहत लेकर आएंगी। साथ ही, उत्तर रेलवे ने आनंदविहार से जयनगर और सीतामढ़ी के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है, जिससे होली पर घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।

यूपी में 1035 नई बसों की सौगात

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने प्रदेश के 19 परिक्षेत्रों को 1035 नई बसें आवंटित की हैं, जो मुख्य रूप से होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को कम करने में मदद करेंगी। यह बसें नोएडा को छोड़कर बाकी सभी रीजन में भेजी जाएंगी। पहले चरण में 1035 बसें दी जा रही हैं, जबकि अगले चरण में 1297 और बसों की सौगात मिलेगी।

  • लखनऊ परिक्षेत्र को पहले चरण में 70 और अगले में 60 बसें मिलेंगी।
  • मेरठ को 65 व 85, चित्रकूट को 30 व 75, अयोध्या को 46 व 30, कानपुर को 55 व 50 बसें आवंटित की जाएंगी।
  • इसके अलावा वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, आगरा, प्रयागराज सहित अन्य प्रमुख शहरों को भी बसों का लाभ मिलेगा।

होली स्पेशल ट्रेनें: सफर होगा आसान

होली के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने आनंदविहार से जयनगर और सीतामढ़ी के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें कई प्रमुख शहरों से होकर गुजरेंगी, जिससे यात्रियों को अधिक विकल्प और सहूलियत मिलेगी।

  • 04014 आनंदविहार-जयनगर स्पेशल – 6, 10, 13, 17 मार्च को चलेगी।
  • 04013 जयनगर-आनंदविहार स्पेशल – 7, 11, 14, 18 मार्च को वापसी में चलेगी।
  • 04016 आनंदविहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल – 7, 11, 14, 18 मार्च को चलेगी।
  • 04015 सीतामढ़ी-आनंदविहार स्पेशल – 8, 12, 15, 19 मार्च को वापसी में चलेगी।

इन ट्रेनों में एसी, स्लीपर और जनरल कोच होंगे, जिससे सभी वर्ग के यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।

यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

होली पर प्रदेश में बसों और ट्रेनों की यह विशेष सुविधा उन यात्रियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी, जो हर साल टिकट और सीट की समस्या से परेशान रहते हैं। सरकार की यह पहल त्योहार पर लाखों लोगों के सफर को आसान और आरामदायक बनाएगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें